
नई दिल्ली। कोई नारे लगा रहा है वी वॉन्ट जस्टिस के, तो कोई नारे लगा रहा है हमें इंसाफ चाहिए, तो कोई आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है, तो कोई यूनिवर्सिटी प्रशासन पर पूरे मामले को दबाने का आरोप लगा रहा है…उम्मीद है, आप समझ ही गए होंगे कि हम किस मसले के संदर्भ में उपरोक्त भूमिकाओं के जाल बुने जा रहे हैं। पूरा माजरा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा द्वारा कथित तौर पर 60 से 80 अन्य छात्राओं का नहाते वक्त वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का है। दरअसल, छात्रा पर आरोप है कि उसने अन्य छात्राओं के नहाते वक्त का वीडियो बनाकर उसे अपने शिमला में रह रहे बॉयफ्रेंड को भेज दिया था। बहरहाल, पुलिस ने छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड को हिरासत में ले लिया है, लेकिन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।
दरअसल, स्टूडेंट्स का आरोप है कि यूनिवर्सिटी मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहा है। अब इस बात की क्या गारंटी है कि आने वाले दिनों में यूनिवर्सिटी में सुरक्षात्मक माहौल रहेगा। बहरहाल, पूरे मसले की तपिश अपने चरम पर है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, इस पूरे मसले को लेकर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला भी जारी है। अब इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का भी पूरे मामले में बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, ‘चंडीगढ़ यूनिवसिर्टी में जो कुछ हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जिम्मेादारी पूर्ण तरीके से पेश आएं। यह समय है कि हम अपनी बहनों के साथ खड़े हों और खुद को जिम्मेदार समाज के रूप में पेश करें। यह समय हमारे लिए कसौटी पर खरे उतरने का है’।
उधर, इस पूरे मसले को लेकर राजनीतिक गलियारों से भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। सीएम भगवंत मान से लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बहरहाल, अब इस पूरे मामले की जांच मुकम्मल होने के बाद क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम