newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Miss Universe: मिस यूनिवर्स के मंच पर छा गई नेपाल की सोफिया भुजेल, मां दुर्गा के अवतार में आई स्टेज पर, देखते रह गए लोग

Miss Universe: ट्विटर पर कई लोगों द्वारा साझा किए गए वीडियो में मिस नेपाल को मंच पर आत्मविश्वास से चलते हुए और एक पावरफुल स्पीच देते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान नेपाली मॉडल ने अन्य प्रतियोगियों के साथ मौजूदा मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के साथ परेड में हिस्सा लिया।

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य अवार्ड मिस यूनिवर्स 2022 का फिनाले 15 जनवरी (भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे) को आयोजित होना है। 71वें मिस यूनिवर्स के ग्रैंड फिनाले से पहले, जहां मौजूदा महारानी हरनाज संधू अपने उत्तराधिकारी को ताज पहनाएंगी, 86 देशों की ब्यूटी क्वीन्स ने मिस यूनिवर्स 2022 नेशनल कॉस्टयूम राउंड के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ फैशन पेश किया। मिस इंडिया यूनिवर्स दिविता राय ने ‘सोने की चिड़िया’ के रूप में चमक बिखेरी, मिस यूक्रेन विक्टोरिया अपानासेंको ने बैटल एंजेल के रूप में दर्शकों पर एक जबरदस्त छाप छोड़ी।

इसके साथ ही नेपाल से संबंध रखने वाली मॉडल मिस नेपाल सोफिया भुजेल ने माता काली के रूप में आकर सबको मंत्रमुग्ध कर के रख दिया। सोफिया भुजेल ने अपने ड्रेस की तस्वीरें साझा करते हुए, “शक्ति, द डिवाइन फेमिनिन” के रूप में कैप्शन दिया था। इन तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह नेपाली मॉडल ने सोने के आभूषणों से सजी लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है। वह एक सोने के रंग का त्रिशूल (त्रिशूल) भी रखती है और उसके माथे पर तीसरी आँख का बनी हुई है।

ट्विटर पर कई लोगों द्वारा साझा किए गए वीडियो में मिस नेपाल को मंच पर आत्मविश्वास से चलते हुए और एक पावरफुल स्पीच देते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि कॉस्ट्यूम राउंड के दौरान नेपाली मॉडल ने अन्य प्रतियोगियों के साथ मौजूदा मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के साथ परेड में हिस्सा लिया। यह कॉन्सेप्ट लाइफस्टाइल कंसल्टेंट प्रेरणा शाह द्वारा लाया गया था, जबकि ड्रेस को सुषमा सिंह के वूमेंस प्लैनेट बुटीक द्वारा डिजाइन किया गया था।

पर्सनल लाइफ

वहीं अगर सोफिया भुजेल के पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोफिया भुजेल नेपाल से संबंध रखने वाली सोफिया का जन्म 1 जनवरी 1996 को को हुआ था। उनके पास मिस नेपाल जैसा प्रतिष्ठित खिताब भी हैं। इसके अलावा सोफिया एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। उन्हें मिस यूनिवर्स नेपाल 2022 का ताज पहनाया गया था।

कैसा रहा शुरुआती करियर

वहीं अगर उनके शुरुआती करियर की बात करें तो 9 मई 2019 को सोफिया ने सिर्फ 23 साल की उम्र में ही मिस नेपाल 2019 का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया था। और वह शीर्ष 7 फाइनलिस्ट चुनी गई थी। इसके ठीक 3 साल बाद वो साल आया जब सोफिया को अपने करियर की सबसे बड़ी कामयाबी मिली। जब उन्होंने मिस यूनिवर्स में नेपाल का प्रतिनिधित्व करने का अवसर हासिल किया और उन्होंने इस दौरान सोशल इम्पैक्ट लीडर का खिताब भी अपने नाम किया। अब सोफिया मिस यूनिवर्स के मंच पर भारत और नेपाल का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं।