newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16: सौंदर्य को मिला विशेष अधिकार, शिव, शालीन, टीना और साजिद में कौन होगा इस बार घर से बेघर

Bigg Boss 16: जिसके बाद के एपिसोड में प्रियंका चहर चौधरी काफी गुस्से में दिखाई दी क्योंकि वह नॉमिनेट हुई थी। इसके बीच उनकी सुबुंल से लड़ाई भी देखने को मिली। प्रियंका सुबुंल को टारगेट करते हुए उनके शो को लेकर उन्हें चिढ़ाती दिखी वह इमली का पैकेट लेकर रोती हुई दिखाई देती हैं।

नई दिल्ली। बिग बॉस शो में सब कंटेंस्टेंट के रंग टास्क के बाद देखने को मिलता है, बिग बॉस का शो नॉमिनेशन और टास्क के इर्द गिर्द घूमता हैं। इस बार के नॉमिनेशन में सभी कंटेंस्टेंट को बजर दबा के एक दूसरे को नॉमिनेट करना होता हैं, जिसमें सुबुंल भी निमृत की तरह प्रियंका को नॉमिनेट करती हैं। जिसके बाद के एपिसोड में प्रियंका चहर चौधरी काफी गुस्से में दिखाई दी क्योंकि वह नॉमिनेट हुई थी। इसके बीच उनकी सुबुंल से लड़ाई भी देखने को मिली। प्रियंका सुबुंल को टारगेट करते हुए उनके शो को लेकर उन्हें चिढ़ाती दिखी वह इमली का पैकेट लेकर रोती हुई दिखाई देती हैं। इनका ये रवैया दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया।

सौंदर्य को मिला विशेष अधिकार

बिग बॉस में अभी नई बनी तीन रानियां सुबुंल, सौंदर्य और टीना को एख टास्क मिला जिसमें उन्हें एक बजर मिला था उन लोगों को बजर दबाना था जो सबसे पहले बजर दबाता उसे विशेष अधिकार मिलता जिसमें सौंदर्या ने उस बजर को सबसे पहले दबाया और उन्हें विशेष अधिकार मिला। वहीं  उन्होंने अपने विशेष अधिकार से अंकित और निमृत को बचाया था।

कौन होगा घर से बेघर

वहीं इस टास्क में इस बार श्रीजिता डे, विकास और सौंदर्य इस टास्क से सेफ थे। वहीं इस बार सुबुंल को भी शालीन के खिलाफ बोलते हुए देखा गया जिसमें वह शालीन को कान का कच्चा बताती हैं। वहीं अंकित के लिए साजिद के साथ 6 लोगों ने और बजर दबाया था और वह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे लेकिन सौंदर्य ने उन्हें बचा लिया था। इस बार शिव, शालीन, टीना और साजिद घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं अब देखना यह हैं कि इस बार कौन बिग बॉस घर को कहेगा अलविदा।