
नई दिल्ली। ओटीटी पर हफ्ते कोई न कोई फिल्म और सीरीज रिलीज़ होती रहती है। आजकल ओटीटी के तमाम प्लेटफार्म हैं जहां पर कई प्रकार की फिल्म रिलीज़ होती रहती है। हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन प्राइम और डिज़्नी हॉटस्टार पर तरह-तरह के कंटेंट रिलीज़ होते रहते हैं। आजकल लोग साउथ के कंटेंट को ज्यादातर देखते हैं। ऐसे में उन्हें ओटीटी प्लेटफार्म पर भी साउथ की फिल्म और सीरीज की डिमांड रहती है। यहां हम आपको ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली कुछ साउथ फिल्म के नाम बताने वाले हैं। जो हाल ही में रिलीज़ हुए और जो ओटीटी पर हालिया दिनों में रिलीज़ होने वाले कुछ अच्छी फिल्मों में से एक हैं।
Veera Simha Reddy
नन्दमुरी बालकृष्ण की फिल्म जो कि हाल ही में संक्राति के अवसर पर रिलीज़ हुई थी अब ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में आपको बालकृष्ण के दमदार संवाद, मॉस एक्शन सीन और बेहतरीन गाने देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इस फिल्म में श्रुति हसन ने भी मेन फीमेल लीड की भूमिका निभाई है।
Varisu
थालपति विजय की फिल्म वरिसु सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। एक ऐसे लड़के की कहानी है जो एक बहुत बड़े बिजनेस टाइकून का लड़का है। कहानी में दिखाया गया है कैसे वो अपने पिता के बिजनेस को टेकओवर करना चाहता है। इसे भी आप ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Waltair Veerayya
चिरंजीवी की ब्लॉकबस्टर एंटरटेनर फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म देख सकते हैं। इस फिल्म को 27 फरवरी से नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। इसे आप तेलुगु के अलावा हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं। वाल्टेयर वीरय्या बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्मों में से एक है जो अब ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है।
Michael
संदीप किशन और विजय सेतुपति की फिल्म माइकल भी अब सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का भी दर्शक लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। एक एक पैन इण्डिया फिल्म है जिसे आप अहा ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। 1990 के दशक में ये कहानी सेट है इस फिल्म का दर्शक लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे।
Kranti
दर्शन या फिर कह लें डी बॉस की हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार है। इसे डायरेक्टर वी हरिकृष्ण ने बनाया है। ये एक कन्नड़ा फिल्म है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म साबित हुई थी और करीब 100 करोड़ का बिजनेस इस फिल्म ने किया था। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Nanpakal Nerathu Mayakkam
ममूति की जबरदस्त मलयालम फिल्म जिसे सिनेमाघर में क्रिटिक के द्वारा अच्छा रेस्पोंस मिला था अब ओटीटी पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं। ममूति की इस फिल्म को आपको बिल्कुल भी भूलना नहीं चाहिए और इस वीकेंड आपकी फिल्मों की लिस्ट में ये फिल्म शामिल होनी चाहिए।