newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Liger First Social Media Review: बायकॉट की अपील के बीच रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार की पहली हिंदी फिल्म लाइगर, दर्शकों ने उड़ा दी धज्जियां

Liger First Social Media Review: सोशल मीडिया पर फैंस का रिव्यू आना शुरू हो चुका है। फैंस को फिल्म की कहानी में कोई दम नजर नहीं आया है..या यूं कहे कि फिल्म में कोई नयापन नहीं है जो दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर सके

नई दिल्ली। विवादों और बॉयकॉट के बीच आज साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे  की फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अनन्या के अलावा फिल्म में  राम्या कृष्णन ने भी अहम रोल प्ले किया है। इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है। फिल्म की अनाउंसमेंट साल 2019 में की गई थी जिसके बाद आज फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है। साथ ही फिल्म को 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म के देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। फैंस को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई है हालांकि सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया है।

फैंस को पसंद नहीं आई फिल्म

सोशल मीडिया पर फैंस का रिव्यू आना शुरू हो चुका है। फैंस को फिल्म की कहानी में कोई दम नजर नहीं आया है..या यूं कहे कि फिल्म में कोई नयापन नहीं है जो दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर सके। हालांकि फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ यूजर्स को फिल्म को डिजास्टर बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- बहुत खराब लिखा और निष्पादित फिल्म  इसमें कुछ खास नहीं, इस फिल्म में तारीफ करने लायक एक भी चीज नहीं है। रेटिंग- 1/5..। ये फिल्म एक आपदा है। बता दें कि ये फिल्म अनन्या से  पहले जाह्नवी कपूर को ऑफर हुई थी। जाह्नवी से फिल्म को करने से इनकार कर दिया है।

अनन्या पांडे की एक्टिंग पर उठे सवाल

यूजर्स ने अनन्या की एक्टिंग स्किल्स पर भी सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा कि अनन्या की एक्टिंग एक रोते हुए बच्चे जैसी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- एक ने लिखा, ‘#LigerReview एक एवरेज फिल्म है.. कहानी में कोई नयापन नहीं है। ऐसे तमाम तरह के रिएक्शन से सोशल  मीडिया भरा पड़ा है।