newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Spider-Man Box Office Collection Day 4: ‘स्पाइडर-मैन नो वे होम’ लगातार मचा रही है धमाल, 100 करोड़ क्लब में शामिल

Spider-Man Box Office Collection Day 4: इस सप्ताहांत से पहले, कोई भी अन्य कोविड-युग की फिल्म इतना अच्छा नहीं कर पाई थी।” वैराइटी के अनुसार, सबसे बड़ी घरेलू शुरूआत, पहले सोनी की कॉमिक बुक सीक्वल, ‘वेनम: लेट देयर बी कार्नेज’ से हुई थी, जिसने अपनी शुरूआती रिलीज में 90 मिलियन डॉलर कमाए थे।

नई दिल्ली। सिनेमाघरों में सिर्फ तीन दिनों में ही, ‘स्पाइडर-मैन नो वे होम’ पहले ही 2020 और 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने उत्तर अमेरिका में 4,336 सिनेमाघरों से 253 मिलियन डॉलर की कमाई की है। ‘वैराइटी’ ने कहा, “यह महामारी के समय में किसी भी फिल्म का आसानी से सबसे अच्छा घरेलू ओपनिंग वीकेंड था। इस सप्ताहांत से पहले, कोई भी अन्य कोविड-युग की फिल्म इतना अच्छा नहीं कर पाई थी।” वैराइटी के अनुसार, सबसे बड़ी घरेलू शुरूआत, पहले सोनी की कॉमिक बुक सीक्वल, ‘वेनम: लेट देयर बी कार्नेज’ से हुई थी, जिसने अपनी शुरूआती रिलीज में 90 मिलियन डॉलर कमाए थे।


इतनी कर ली ‘स्पाइडर-मैन’ ने कमाई 

गुरुवार का कलेक्शन- 32.67 करोड़,

शुक्रवार को-  20.37 करोड़

शनिवार- 26 करोड़ की कमाई

रविवार – 30 करोड़ का कलेक्शन

वहीं, अब माना जा रहा है कि वीकेंड पर ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। बीते दिन रविवार को फिल्म ने 30 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में 4 दिनों के अंदर फिल्म ने 109 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।