
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका है और सबकी नजरें आज आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर है। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और शुरूआती रुझान आने भी शुरू हो गए हैं। लोकसभा चुनाव में कई सितारें मैदान में हैं तो कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी में एक बड़ा नाम है रामानंद सागर की रामायण से घर-घर में लोकप्रिय हुए टीवी के राम यानी अरुण गोविल का। अरुण गोविल उत्तरप्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से बीजपी के उम्मीदवार हैं, तो चलिए जानते हैं मेरठ की इस सीट का हाल…
View this post on Instagram
अरुण गोविल पीछे
मेरठ लोकसभा सीट से टीवी के राम यानी अरुण गोविल मैदान में हैं। अरुण गोविल बीजपी के उम्मीदवार हैं। मेरठ में उनकी सीधी टक्कर सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के साथ है। शुरुआती रुझानों की बात करें तो मेरठ की सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल लगातार पीछे चल रहे हैं। जबकि सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा उन्हें पछाड़ते हुए आगे चल रही हैं।
बता दें कि मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के अरुण गोविल, INDIA गठबंधन से सुनीता वर्मा और बसपा के देवव्रत त्यागी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि इस सीट से कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। बता दें कि इस बार मेरठ लोकसभा सीट इसलिए भी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहीं क्योंकि सपा ने दो बार यहां से अपने प्रत्याशी में बदलाव किया। पहले सपा ने यहां से भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया था, बाद में सपा ने यहां से विधायक अतुल प्रधान को उम्मीदवार बनाया। अतुल प्रधान ने नामांकन भी कर दिया लेकिन फिर सपा ने उम्मीदवार बदल कर यहां से पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया।
View this post on Instagram
हालांकि, अखिलेश यादव का ये फैसला अब उनके लिए फ़ायदेमंद साबित होता दिखा रहा है। बीजेपी के अरुण गोविल लगातार इस सीट से पीछे चल रहे हैं और सुनीता वर्मा को मेरठ से बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है।