newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sridevi Birth Anniversary: बोनी कपूर को राखी बांधती थीं श्रीदेवी, फिर रातों-रात रचा ली शादी, लेडी सुपरस्टार को रहा उम्र भर दो बातों का पछतावा

Sridevi Birth Anniversary: श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। जो आगे जा कर सिनेमा जगत का सबसे चमचमाता सितारा बनकर उभरी, जिनके साथ काम करने के लिए उस दौर के बड़े-बड़े अभिनेता सामने से आते थे। श्रीदेवी को हिंदी सिनेमाजगत की फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार के तौर पर जाना जाता है।

नई दिल्ली। सिनेमा जगत की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का आज यानि कि 13 अगस्त को 60th बर्थ एनिवर्सरी है। अगर आज वो हमारे बीच इस दुनिया में होती तो अपना 60वां जन्मदिन मना रही होतीं। लेकिन एक हादसे ने हमसे हमारे लोकप्रिय सुपरस्टार को हमेशा के लिए छीन लिया। श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। जो आगे जा कर सिनेमा जगत का सबसे चमचमाता सितारा बनकर उभरी, जिनके साथ काम करने के लिए उस दौर के बड़े-बड़े अभिनेता सामने से आते थे। श्रीदेवी को हिंदी सिनेमाजगत की फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार के तौर पर जाना जाता है। जिन्हें लेडी अमिताभ बच्चन भी कहा जाता था, क्योंकि वो किसी भी फिल्म को अपने दम पर सुपरहिट कराने की ताकत रखती थीं। श्रीदेवी की फ़िल्में उनके नाम से चला करती थी। उनकी अथाह खूबसूरती और बेमिसाल नृत्य कौशल की आज भी पूरी दुनिया दीवानी है।

श्रीदेवी साल 1985 से 1992 तक फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस रहीं। श्रीदेवी ने अपने सिनेमाई करियर में सफलता और स्टारडम का हर रूप देखा। लेकिन उनका निजी जीवन उतने ही उतार-चढ़ाव से भरा रहा। एक समय था जब श्रीदेवी और मिथुन के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। लेकिन मिथुन श्री के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए भी उनपर शक किया करते थे। एक बार तो मिथुन का शक दूर करने के लिए श्री ने बोनी कपूर को राखी तक बांध दी थी। लेकिन श्रीदेवी और मिथुन का रिश्ता चल नहीं पाया और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। इसके बाद श्रीदेवी ने बोनी कपूर से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। हालांकि, इस शादी के बाद श्रीदेवी पर हमेशा होम-ब्रेकर का इल्जाम लगता रहा और श्रीदेवी को बोनी की पहली पत्नी से बेटे अर्जुन कपूर ने कभी भी एक्सेप्ट नहीं किया।

श्रीदेवी को अपनी जिंदगी में दो बातों का खास मलाल रहा। पहला तो ये कि जब श्रीदेवी के पिता अयप्पन की मौत हुई तो उसके बाद स्टारडस्ट को दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने पिता का दुःख साझा करते हुए कहा कि- ‘मुझे जिंदगी में किसी बात का पछतावा नहीं है। बस एक ही है, और वो यह कि मैं पापा को बहुत याद करती हूं। मैं उनके बहुत करीब थी और बहुत आदर करती थी। जिस दिन उनकी मौत हुई, मैं बहुत रोई थी। मुझे लगा कि मैं उनके बिना जिंदा नहीं रह पाऊंगी। लगा कि जैसे मैं खत्म हो गई हूं। मेरे लिए सबकुछ खत्म हो चुका है। उनकी मौत मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति थी। कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता।’

दूसरी बात जिसका पछतावा श्रीदेवी को सारी उम्र रहा, वो ये कि वो अपनी मां को इलाज के लिए न्यूयॉर्क नहीं ले जा पाई। साल 2018 में फिल्मफेयर से बातचीत में श्रीदेवी ने बताया था कि- ‘काश, मैं मां को इलाज के लिए न्यू यॉर्क ले जाती।’ दरअसल श्रीदेवी की मां राजेश्वरी अय्यपन को ब्रेन कैंसर था, और उनकी गलत जगह से सर्जरी होने के कारण साल 1997 में मौत हो गई थी।