newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush Review: ‘राम’ बने प्रभास की एंट्री पर लगे श्रीराम के नारे, लेकिन फिल्म के VFX ने तोड़ा दिल

Adipurush Review: इस बिग बजट फिल्म में प्रभु श्री राम का किरदार प्रभास ने निभाया है। तो वहीं कृति सेनन माता जानकी की भूमिका में नजर आई हैं। अगर बात रावण के किरदार की करें तो बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने इस फिल्म में रावण की भूमिका निभाई है।

नई दिल्ली। फैंस के लंबे इंतजार के बाद हिन्दू महाकाव्य रामायण पर आधारित निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। जैसा कि आप जानते हैं इस फिल्म में रामायण की कहानी को बड़े पर्दे पर आधुनकि तकनीकों और VFX के साथ फिल्माया गया है। इस बिग बजट फिल्म में प्रभु श्री राम का किरदार प्रभास ने निभाया है। तो वहीं कृति सेनन माता जानकी की भूमिका में नजर आई हैं। अगर बात रावण के किरदार की करें तो बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने इस फिल्म में रावण की भूमिका निभाई है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर लंबे समय से उत्सुकता थी जो आज खत्म हो गई। तो आइए एक नजर डालते हैं फिल्म की कहानी पर…

फिल्म आदिपुरुष रामायण की कहानी पर आधारित है। रामायण की कहानी एक ऐसी कहानी है जो हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। नाटक और सीरियल्स की माध्यम से देखते भी आ रहे हैं। श्री राम और जानकी की इसी कहानी को इस बार ओम राउत बड़े पर्दे पर लेकर आए हैं। लेकिन फिल्म में ट्विस्ट इस बार ये है कि फिल्म में आधुनकि तकनीक और VFX पर काम किया गया है। अगर बात आदिपुरुष की करें तो फिल्म में श्री राम बने प्रभास की एंट्री जबरदस्त है जो आपको तालियां बजाने पर मजबूर कर देंगी। प्रभास की एंट्री पर सिनेमाघरों में दर्शक जय श्री राम के नारे लगाते दिखे। लेकिन वहीं फिल्म के कई सीन में प्रभास बाहुबली के जोन में ही लगते हैं और ऐसा लगता है कि आप बाहुबली देख रहे हों। अगर आपने अरुण गोविल की सौम्य छवि वाले श्री राम की कल्पना की थी तो डेफिनेटली इस फिल्म में प्रभास आपको खल सकते हैं। जानकी के किरदार में कृति की एक्टिंग जचती है। सैफ अली खान ने रावण के किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। फिल्म का पहला हाफ बेहद रोमांचक है। लेकिन फिल्म का दूसरा हाफ जरुरत से ज्यादा खिंच गया है। फिल्म का संगीत बांधे रखने का काम करता है।

कहां रह गई कमीं

अगर फिल्म के माइनस पॉइंट की बात करें तो आदिपुरुष के VFX पर और काम किया जा सकता था। फिल्म के खराब VFX की हर तरफ आलोचना हो रही है। फिल्म का सेकंड हाफ लंबे फाइटिंग सीन्स और ख़राब VFX के कारण थकाऊ हो जाता है। लेकिन अगर आप प्रभास के फैन हैं और रामायण को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को एक चांस जरूर देना चाहिए। आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष को 5 भाषाओं में 6200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।