नई दिल्ली। शाहरुख़ खान की मच अवेटेड फिल्म ‘जवान’ का फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। फिल्म का प्रिव्यू जब से आउट हुआ है फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गया है। हाल ही में कुछ दिनों पहले किंग खान ने इस फिल्म से अपना दूसरा लुक जारी कर फैंस को सरप्राइज कर दिया था। फैंस को शाहरुख का लुक बेहद पसंद आया था। अब एक बार फिर बॉलीवुड के ‘पठान’ ने अपनी फिल्म ‘जवान’ में बॉस लेडी बनी साउथ सुपरस्टार नयनतारा का लुक रिवील किया है जो बेहद कमाल का है।
She is the thunder that comes before the storm! #Nayanthara#JawanPrevue Out Now! #Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/STn6a20kka
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 17, 2023
सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म ‘जवान’ से नयनतारा का लुक रिवील किया है। हालांकि, फिल्म के प्रिव्यू में एक्ट्रेस की झलक देखकर पता चल गया था कि फिल्म में उनका किरदार बॉस लेडी का होने वाला है। लेकिन अब किंग खान ने नयनतारा की जो पोस्टर शेयर की है उससे एक बात तो साफ़ हो गई कि फिल्म में हम एक्ट्रेस को जबरदस्त एक्शन करते देखने वाले हैं।
View this post on Instagram
फिल्म के पोस्टर में नयनतारा बुलेट प्रूफ जैकेट और आंखों में काला चश्मा पहने मशीनगन ताने नजर आ रही हैं। पोस्टर में एक्ट्रेस का स्वैग और एटीट्यूड देखते ही बन रहा है। पोस्टर पर लिखा है- ‘Ready or not…she’s got the glock’ नयनतारा का लुक रिवील करने के साथ शाहरुख़ ने कैप्शन में लिखा- ‘She is the thunder that comes before the storm!
View this post on Instagram
आपको बता दें कि फिल्म ‘जवान’ इसी साल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा मुख्य भूमिकाओं में हैं। दीपिका पादुकोण ने फिल्म में कैमियो किया है। इस फिल्म को एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म ‘जवान’ का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है।