newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Archies Review: वेरोनिका के रोल में SRK की बेटी सुहाना खान का ‘कॉन्फिडेंट’ डेब्यू, रिफ्रेशिंग है जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’, पढ़ें पूरा रिव्यू

The Archies Review: ‘द आर्चीज’ से महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, सुपरस्टार शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर जोया अख्तर ने किया है। तो आइए बिना किसी देर के एक नजर डालते हैं इस फिल्म के ओवरऑल रिव्यू पर।

नई दिल्ली। जोया अख्तर की मच अवेटेड फिल्म द आर्चीज ने फाइनली डिजिटल वर्ल्ड में दस्तक दे दी है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म से महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, सुपरस्टार शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर जोया अख्तर ने किया है। तो आइए बिना किसी देर के एक नजर डालते हैं इस फिल्म के ओवरऑल रिव्यू पर।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी एकदम सिंपल है, जिसमें नए कलाकारों ने अपने चुलबुले अंदाज से रिफ्रेशमेंट और एंटरटेनमेंट के रंग भरे हैं। द आर्चीज की कहानी फेमस कॉमिक्स ‘आर्ची” से एडाप्ट की गई है। फिल्म में 1960 के समय में भारत के एक शहर रिवरडेल की कहानी दिखाई गई है। वहां के एंग्लो इंडियन स्कूली बच्चे आपस में प्रेम और मित्रता के साथ रहते हैं। रिवरडेल के बीचो-बीच एक ग्रीन पार्क नाम का पार्क है, जिसे सबसे पहले बसाया गया और यहां के हर बच्चे के 5 साल का होने पर ग्रीन पार्क में पेड़ लगाया जाता है। लेकिन कुछ बड़े बिजनैसमेन रिवरडेल के ग्रीन पार्क को होटल में तब्दील करने आ जाते हैं। तभी आर्ची और उसके दोस्त रिवरडेल का भविष्य बचाने की जद्दोजहद में जुट जाते हैं। अब इन्हें कामयाबी मिलेगी या नहीं और इस राह में इनके आपस के रिश्ते और इक्वेशन कैसे डेवेलप होंगे… ये जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

बता दें कि फिल्म में आर्ची की भूमिका में अगस्त्य नंदा दिखें हैं। जबकि आर्ची के दोस्तों में बेट्टी कूपर (खुशी कपूर), जगहेड (मिहिर आहूजा), रेजी (वेदांग रैना), डिली (युवराज मेंडा) और एथल (डॉट) शामिल हैं। इन सबके अलावा वेरोनिका लॉज (सुहाना खान) जो दो साल बाद लंदन से वापस रिवरडेल आई है, आर्ची की सबसे खास दोस्त है। जिसके साथ आर्ची अपना दिल भी लगा चुका है।

फिल्म का डायरेक्शन कैसा है?

अगर डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म में जोया अख्तर का अंदाज साफ़ झलकता है। उन्होंने अपने सिग्नेचर स्टाइल में इस रोम-कॉम फिल्म को एक रिफ्रेशिंग अंदाज में गढ़ा और दिखाया है। फिल्म में वो ये दिखाने में बखूबी कामयाब रही हैं कि नई पीढ़ी किसी भी समाज में कठिनाइयों के बावजूद कैसे परिवर्तन ला सकती है। ये कहना गलत नहीं होगा कि जोया ने इस फिल्म से डेब्यू कर रहे सभी एक्टर्स से उनका बेस्ट निचोड़ा है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

यहां मैं साफ़ कर दूं कि ”द आर्चीज” कोई मसाला फिल्म नहीं है। इस फिल्म को OTT ऑडियंस को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि इस फिल्म से समाज का एक बड़ा वर्ग शायद रिलेट नहीं कर पाएगा क्योंकि जोया अख्तर की पिछली फिल्मों के तरह ही ये भी एलिट वर्ग के लोगों की आपसी परेशानियां और उससे निकलने की कहानी बयां करती हैं।

कैसी है एक्टिंग?

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बतौर न्यूकमर एक्टिंग जबरदस्त है। वेरोनिका के रूप में इसे किसी भी स्टारकिड का बेस्ट डेब्यू कह सकते हैं। सुहाना के किरदार में वो कॉन्फिडेंस नजर आता है, जिसे लाने में एक एक्टर को कई साल लग जाते हैं। इसके अलावा बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी सादगी भरे रोल में अच्छी लगी हैं लेकिन हां बेहतर की गुंजाईश साफ़ नजर आती है। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने अपने चार्म और क्यूटनेस से फिल्म में आर्ची एंड्रूज के किरदार में उम्दा छाप छोड़ी है। वहीं फिल्म में बाकी के कलाकारों ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

म्यूजिक कैसा है?

फिल्म का म्यूजिक शंकर एहसान लॉय, अंकुर तिवारी, द आइलैंडर्स, और आदिति सहगल ने मिलकर दिया है। फिल्म के सीक्वेंस के हिसाब से गाने जरूर फिट बैठते हैं लेकिन कोई भी ऐसा गाना नहीं है जिसे अलग से रिपीट मोड पर सुना जाए। इस फिल्म के म्यूजिक को मेट्रोपोलिटन में बसने वाले यूथ को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो शायद हर किसी को कनेक्ट न करे।

देखें या न देखें

आर्ची कॉमिक्स के प्रशंसकों के लिए ये एक पुरानी यादों को ताजा करने जैसा कुछ होगा। इनके लिए यह फिल्म मस्ट वॉच है। बाकी फिल्म में इन युवा एक्टर्स की एक्टिंग बतौर डेब्यू बेहतरीन है, जिसके लिए ये फिल्म देखी जा सकती है। हम इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार देते हैं।