नई दिल्ली। तेलुगु, तमिल, मलयालम के बाद अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी खास जगह बना चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में हैं। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान संग नजर आने वाली हैं। फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज के बीच अब सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू की नई तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस को देख फैंस बेकाबू हो रहे हैं…
सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू की जो तस्वीर सामने आई है उसमें वो पानी में खड़ी दिख रही हैं। एक्ट्रेस का शरीर पानी में डूबा हुआ है और वो अपनी बाहों को फैलाए हुए चेहरे पर बड़ी सी स्माइल दे रही हैं। तस्वीर में तापसी पन्नू भीगी साड़ी और भीगे बालों में हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में “जिंदगी धूप” लिखा है।
फैंस दिल खोलकर कर रहे कमेंट
अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये तस्वीर छा गई है। सोशल मीडिया यूजर्स तस्वीर पर दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स एक्ट्रेस को जलपरी बता रहे हैं। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर जमकर दिल और फायर वाली इमोजी भी शेयर की जा रही है।
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस जल्द शाहरुख खान की फिल्म डंकी में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले फिल्म में अपने रोल को लेकर बात की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि फिल्म में मेरा रोल थोड़ा ही है ऐसे में कुछ दिनों के लिए ही मैंने शूटिंग की है। मैं खुश हूं कि इस फिल्म का हिस्सा हूं। अगर आप मेरे किरदार के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी से पूछें। यहां आपको ये भी बता दें कि एक्ट्रेस के पास शाहरुख खान की डंकी ही नहीं ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ भी है। इस फिल्म में वो विक्रांत मैसी और सनी कौशल के साथ नजर आएंगी।
View this post on Instagram