
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक सुभाष घई ने साल 2014 में निर्देशन से ब्रेक लिया था। लेकिन अब खबर है कि घई लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर निर्देशन की दुनिया में वापस लौट रहे हैं और उनके फिल्मों के प्रशंशकों के लिए सबसे ख़ुशी की बात ये है कि सुभाष घई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल बनाने की भी तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में निर्देशक ने निर्देशन की दुनिया में वापसी को लेकर बात की। साथ ही सुभाष घई ने ‘खलनायक’ के सीक्वल का भी संकेत दिया।
View this post on Instagram
मिल रहे हैं और भी ऑफर
‘खलनायक’ के सीक्वल पर बात करते हुए सुभाष घई ने बताया कि ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’ जैसी आइकॉनिक फिल्में आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने आगे कहा कि- ‘खलनायक’ और अन्य फिल्मों पर चर्चा हुई है। कई अन्य स्टूडियो से भी ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन उन स्टूडियो की मानसिकता बहुत कमर्शियल है।’ ऐसे में घई का मानना है कि जो उनके पास पहले से है उसे ही और बेहतर बनाया जाए।
View this post on Instagram
इस वजह से लिया था ब्रेक
सुभाष घई ने बताया कि उनके पास अभी जो फ़िल्में पाइपलाइन में हैं उनके बारे में जल्द ही जानकारी शेयर की जाएगी साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो जल्द ही बतौर डायरेक्टर वापसी करने वाले हैं घई ने 2014 निर्देशन से ब्रेक लेने की वजह के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्मों के साथ आने वाले कमर्शियल अब काफी विकृत हो गए हैं। फिल्म बनाने के लिए एक बजट की जरूरत होती है। अगर सारे पैसे स्टार ले लेगा तो फिल्म कैसे बनेगी? उन्होंने कहा कि हर स्क्रिप्ट का एक बजट होता है।