नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे और बस एक पोस्ट शेयर किया था कि ‘मैं इस वक़्त अपने जीवन के सबसे कठिन ट्रायल से गुजर रही हूं।’ इसके साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था कि सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं। इसके बाद से एक्ट्रेस के फैंस निराश हो गए और काजोल के चाहने वालों को उनकी चिंता सताने लगी। लेकिन बाद में जब काजोल ने अपनी आगामी वेब सीरीज “द ट्रायल” का मोशन पिक्चर शेयर किया तो लोगों को पता चल गया कि ये बस एक पब्लिसिटी स्टंट था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस जमकर ट्रोल होने लगीं। लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर #ShameOnKajolHotstar ट्रेंड करवा दिया। यही नहीं नेटिजन्स बुरे तरीके से काजोल की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं काजोल के इस पब्लिसिटी स्टंट के बाद लोगों के रिएक्शन पर…
.@itsKajolD Shame on you for playing such a cheap stunt with your fans! We trusted and supported you, but this is a betrayal. #ShameOnKajolHotstar pic.twitter.com/vkRZ5W297k
— ASHISHA SINGH RAJPUT (@AshishaRajput19) June 10, 2023
This cheap publicity stunt has completely shattered my respect for her, showcasing her disregard for the genuine connection with her fans.@Arjun5707@AjaydevganAj
Besharm Kajol#ShameOnKajolHotstar @DisneyPlusHS #KaranJohar pic.twitter.com/SmcKpx9ACO— Amit Kapoor (@SayAmitK) June 10, 2023
As a longtime fan of @itsKajolD, I feel betrayed and disappointed. Using cheap tricks as a publicity stunt is unforgivable. #ShameOnKajolHotstar pic.twitter.com/Z31XUqPcot
— Mohammad Altaf Ali (@MdAltafAli15) June 10, 2023
What is this behaviour, shame on them@Arjun5707@AjaydevganAj
Besharm Kajol#ShameOnKajolHotstar @DisneyPlusHS #KaranJohar pic.twitter.com/UTNKUjIL7K— `monu (@MonuTweets_) June 10, 2023
No doubt guys #ShameOnKajolHotstar pic.twitter.com/84wwi4Dnho
— Rajni ?? (@Rajnibhardwaj83) June 10, 2023
ट्विटर पर हर कोई काजोल को खरी-खरी सुनाता नजर आ रहा है। किसी ने लिखा- “व्हॉट अ बिहेवियर इज दिस।” तो किसी ने कहा- “सच अ शेमफुल एक्ट।”
View this post on Instagram
इसी बीच आपको बता दें कि काजोल की इस नई वेब सीरीज का नाम पहले ‘द गुड वाइफ था’ जिसे अब बदलकर ‘द ट्रायल’ कर दिया गया है। इस वेब सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। ये वेब सीरीज 12 जून से हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने वाली है।