newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ShameOnKajolHotstar: ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हुईं Kajol, लोगों ने कहा- “Such a shameful…”

ShameOnKajolHotstar: काजोल की नई वेब सीरीज का नाम पहले ‘द गुड वाइफ था’ जिसे अब बदलकर ‘द ट्रायल’ कर दिया गया है। इस वेब सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। ये वेब सीरीज 12 जून से हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने वाली है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे और बस एक पोस्ट शेयर किया था कि ‘मैं इस वक़्त अपने जीवन के सबसे कठिन ट्रायल से गुजर रही हूं।’ इसके साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था कि सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं। इसके बाद से एक्ट्रेस के फैंस निराश हो गए और काजोल के चाहने वालों को उनकी चिंता सताने लगी। लेकिन बाद में जब काजोल ने अपनी आगामी वेब सीरीज “द ट्रायल” का मोशन पिक्चर शेयर किया तो लोगों को पता चल गया कि ये बस एक पब्लिसिटी स्टंट था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस जमकर ट्रोल होने लगीं। लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर #ShameOnKajolHotstar ट्रेंड करवा दिया। यही नहीं नेटिजन्स बुरे तरीके से काजोल की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं काजोल के इस पब्लिसिटी स्टंट के बाद लोगों के रिएक्शन पर…

ट्विटर पर हर कोई काजोल को खरी-खरी सुनाता नजर आ रहा है। किसी ने लिखा- “व्हॉट अ बिहेवियर इज दिस।” तो किसी ने कहा- “सच अ शेमफुल एक्ट।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

इसी बीच आपको बता दें कि काजोल की इस नई वेब सीरीज का नाम पहले ‘द गुड वाइफ था’ जिसे अब बदलकर ‘द ट्रायल’ कर दिया गया है। इस वेब सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। ये वेब सीरीज 12 जून से हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने वाली है।