नई दिल्ली। सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है लेकिन अभी से वो हर चीज को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बन जाती है। अभी सुहाना की पहली फिल्म द आर्चीज़’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हाल ही में फिल्म का छोटा सा टीजर अभी रिलीज हुआ था, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया था। फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन अब एक्ट्रेस अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी खरीदी गई नई प्रॉपर्टी को लेकर सुर्खियों में हैं। जी हां सुहाना खान ने पहली बार खुद प्रॉपर्टी खरीदी है।
खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी
सुहाना खान ने अपनी पहली फिल्म के रिलीज से पहले ही करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सुहाना खान ने अलीबाग में 12.91 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसमें तीन घरों और 1.5 एकड़ की जमीन शामिल है। 1 जून को प्रॉपर्टी को रजिस्टर करा लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये प्रॉपर्टी पुराने समय के फिल्मी परिवार के वंशजों की है। इसी संपत्ति के बगल में ही शाहरुख खान ने पहले से ही प्रॉपर्टी खरीद रखी है। जिसे सुखद माहौल, हरियाली, बेहतर कनेक्टिविटी और सीमेंट की दुनिया से दूर एक अलग ऑप्शन के तौर पर तैयार किया गया है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने किया ट्रोल
बता दें कि अलीबाग में बॉलीवुड स्टार्स की कई अलग-अलग प्रॉपर्टीज हैं। सुहाना से पहले शाहरुख खान, जूही चावला, अनुष्का शर्मा, सलमान खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अलीबाग में अपनी संपत्ति खरीद चुके हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ने सुहाना को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।यूजर्स का कहना है कि जब बाप शाहरुख खान हो तो इंसान कुछ भी खरीद सकता है। दूसरे यूजर्स का कहना है कि अभी काम भी शुरू नहीं हुआ और पैसा पहले ही आ गया।