newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16: सुंबुल, श्रीजिता और सौंदर्या के घरवालों की हुई एंट्री, तौकीर अंकल ने घर का माहौल किया चेंज

Bigg Boss 16: वहीं शिव ने भी शालीन को काफी चिढ़ाया कि अब तो तू गया। इसके अलावा शालीन और टीना की मां ने दोनों को समझाया कि ये प्यार वगैरह कुछ नहीं हैं। वहीं शालीन की मां ने शालीन को सुंबुल के साथ भी रहने की सलाह दी। दोनों को साथ में खेलने की और अच्छे से रहने की सलाह भी दी हैं। अब आज के एपिसोड में सुंबुल के बड़े पापा, श्रीजिता के फिआन्से, और सौंदर्या की मां का स्वागत किया।

नई दिल्ली। बिग बॉस में जहां घर वालों के साथ दर्शक भी फैमिली वीक को पूरी तरह एन्जॉय कर रहे हैं। जहां कल के एपिसोड में टीना और शालीन की मां ने एंट्री ली। वहीं अब्दु के खास दोस्त को शो में बुलाया गया। इन तीनों के घर में आने से घर का माहौल एक अलग ही खुशनुमा सा हो गया था। जहां टीना की मॉम ने घर में एंट्री करते ही टीना की जगह गलती से श्रीजिता को गले गला लिया वहीं अर्चना और शिव ये देख अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाए। वहीं शिव ने भी शालीन को काफी चिढ़ाया कि अब तो तू गया। इसके अलावा शालीन और टीना की मां ने दोनों को समझाया कि ये प्यार वगैरह कुछ नहीं हैं। वहीं शालीन की मां ने शालीन को सुंबुल के साथ भी रहने की सलाह दी। दोनों को साथ में खेलने की और अच्छे से रहने की सलाह भी दी हैं। अब आज के एपिसोड में सुंबुल के बड़े पापा, श्रीजिता के फिआन्से, और सौंदर्या की मां का स्वागत किया।

सुंबुल के अंकल ने घर का माहौल किया चेंज

जहां इस बार सुंबुल के बड़े पापा ने घर वालों को हंसा-हंसा कर उनका पेट दर्द करा दिया। उनके बड़े पापा ने घर में एंट्री लेते ही सबसे पहले सुंबुल की टांग खिचाई करना शुरु किया, जिसमें सभी घर वाले हंसते हैं वहीं अंकल तौकीर अर्चना से कहते हैं कि अरे आपको देख के लोग एमएलए बनने को तैयार हो गए हैं। सुंबुल के अंकल श्रीजिता के पास जाकर कहते हैं कि आप क्या खा रही थी जिस पर श्रीजिता कहती हैं कि हलवा तो अंकल उनकी ही चम्मच से हलवा खा लेते हैं जिसके बाद सब काफी हंसते हैं। सुंबुल के बड़े पापा के आने से घर का माहौल ही चेंज हो जाता हैं।

मां की एंट्री के बाद सौंदर्या हुई इमोशनल

वहीं सौंदर्या की मां ने भी घर में एंट्री ली जिन्हें देखकर सौंदर्या काफी इमोशनल हो जाती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं। सौंदर्या की मां, सौंदर्या को कहती हैं कि रो मत बेटा। वहीं अगर कैप्टेंसी की बात करें तो शिव ठाकरे इस बार घर के कैप्टेन बने हैं, शिव चौथी बार घर के कैप्टेन बने हैं।