नई दिल्ली। बिग बॉस 16 इस बार का काफी चर्चित सीजन रहा है। इस सीजन को लोगों ने काफी प्यार दिया है। बिग बॉस 16 को प्यार करने के कई कारण थे। यह सीजन मंडली , नॉन मंडली, शालीन भनोट, टीना दत्ता और सुबुंल का लव ट्रॉयएंगल के इर्द-गिर्द घूमता रहा। वैसे तो इस सीजन के कंटेस्टेंट के अलावा संबुंल तौकीर खान के पापा यानी तौकीर हसन खान भी काफी फेमस हुए। वह शो का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को एक पिता और मां दोनों का प्यार दिया और उनके बारे में अक्सर सुंबुल बात किया करती थी। अब सुंबुल के पिता यानी तौकीर साहब दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
सुम्बुल के पिता करेंगे दूसरी शादी
दरअसल, तौकीर हसन खान जिनका उनकी पहली पत्नी से तलाक हो गया था। वह अब फिर से अपनी लाइफ की शुरुआत करने वाले है। खबरों के मुताबिक, सुम्बुल की छोटी बहन सानिया ने ही पिता को दूसरी शादी के लिए मनाया है। अब आप सोच रहे होंगे कि शादी तो ठीक है लेकिन किससे सुम्बुल के पिता शादी करेंगे। तो इमली के पिता निलोफर के साथ निकाह करने जा रहे है। दोनों की अगले हफ्ते ही शादी होने वाली है। निलोफर भी तलाकशुदा है। अभी कुछ समय पहले ही निलोफर ने भी अपने पति से तलाक लिया है और अब वह सुम्बुल के पिता से शादी कर उनकी मां बनने वाली है।
View this post on Instagram
निलोफर से करेंगे तौकीर साहब शादी
आपको बता दें कि निलोफर की एक बेटी भी है। सुम्बुल ने अपने पिता की शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मैं अपने पिता के लिए बहुत खुश हूं। मैं अपनी होने वाली मां और उनकी बेटी का स्वागत अपनी फैमिली में करती हूं। सिर्फ मां ही नहीं बल्कि उनके साथ हमें छोटी बहन भी मिल रही हैं। हम सभी काफी एक्साइटेड हैं। मेरे पिता ने हमेशा हमें इंस्पायर किया है। मेरे बड़े पापा इकबाल हुसैन खान, जो बिग बॉस 16 में भी आए थे, उन्होंने इस शादी में अहम भूमिका निभाई है और हम उनके भी शुक्रगुजार हैं।’