newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jawan Box Office Day 4: Jawan के संडे कलेक्शन की रिपोर्ट आई सामने, शाहरुख खान ने तोड़ा अपनी ही फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड

Jawan Box Office Day 4: शाहरुख खान की जवान रिलीज के बाद से हर दिन कमाई के मामले में इतिहास रचती नजर आ रही है। यहां तक कि किंग खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है। जवान ने भारत में रिलीज की पहले दिन 75 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग की थी, जिसमें से 65.5 करोड़ हिंदी और बाकी तमिल और तेलुगु वर्जन से कमाए थे।

नई दिल्ली। शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म जवान आए दिन नए-नए रिकार्ड्स तोड़ रही है। शाहरुख खान और उनकी फिल्म जवान का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। SRK के प्रति लोगों की दीवानगी का आलम ये है कि फिल्म का हर शो हाउसफुल जा रहा है। लोग जवान को एक त्यौहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं और यही वजह है कि फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन दिनों के अंदर ही 206 करोड़ की मोटी कमाई कर डाली। इसी के साथ जवान पहले तीन दिनों (206 करोड़) में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई। इससे पहले यह रिकॉर्ड पठान (166.5 करोड़) के पास था। अब Jawan के चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कलेक्शन की पूरी रिपोर्ट…

शाहरुख खान की जवान रिलीज के बाद से हर दिन कमाई के मामले में इतिहास रचती नजर आ रही है। यहां तक कि किंग खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है। जवान ने भारत में रिलीज की पहले दिन 75 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग की थी, जिसमें से 65.5 करोड़ हिंदी और बाकी तमिल और तेलुगु वर्जन से कमाए थे। भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी भी फिल्म के लिए ये सबसे बड़ी ओपनिंग है। शुक्रवार को फिल्म ने 53.23 करोड़ और शनिवार को 77.83 करोड़ का कलेक्शन किया और इसी के साथ जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले तीन दिनों में भारत में 206.06 करोड़ की कमाई की।

अब बात करें जवान के पहले संडे की तो Sacnilk.com की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के चौथे दिन 81 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसमें हिंदी भाषा से फिल्म ने 72 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, बाकी दूसरी भाषाओं से कमाए हैं। इसी के साथ जवान के चौथे दिन का कलेक्शन अब 287 करोड़ रूपये हो गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जवान के पास रविवार को हिंदी शो के लिए कुल 70.77 प्रतिशत, तमिल शो के लिए 53.71 प्रतिशत और तेलुगु शो के लिए 68.79 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

बता दें कि जवान में शाहरुख़ खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं। दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने फिल्म में कैमियो किया है। जवान का निर्देशन एटली ने किया है। फिल्म में संगीत दिया है अनिरुद्ध रविचंद्रन ने और फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।