newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘बाप हमेशा बाप ही रहता है’, बॉलीवुड बनाम साउथ फिल्मों के बीच छिड़ी बहस पर सुनील शेट्टी का मुंहतोड़ जवाब

दरअसल, उन्होंने उपरोक्त मसले पर मीडिया से मुखातिब होने के  क्रम में कहा कि, मुझे लगता है कि बॉलीवुड बनाम साउथ फिल्म के बीच बहस का सिलसिला सोशल मीडिया पर शुरू किया गया है। फिल्मों में कभी भाषा मेटर नहीं करती है, कंटेट मेटर करता है। मैं खुद साउथ से आता हूं, लेकिन मेरी कर्मभूमि हमेशा मुंबई रही है।

नई दिल्ली। इन दिनों फिल्मी दुनिया में बॉलीवुड बनाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच खुद को बेहतर साबित की जद्दोजहद दिख रही है। कभी इन दोनों के बीच भाषा को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है तो कभी कंटेट तो कभी अभिनेताओं की काबिलियत को लेकर। अभी हाल ही में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करना चाहेंगे क्योंकि वे उन्हें कभी अफोर्ड नहीं कर पाएंगे। जिसे लेकर फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई थी, लेकिन इस बीच सुनील शेट्टी की  उपरोक्त विषय पर दी गई प्रतिक्रिया काफी सुर्खियों में है। आइए, आगे हम आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

Suniel Shetty Proved You do not mess with Anna: 5 times suniel shetty proved you do not mess with anna | Navbharat Times Photogallery

दरअसल, उन्होंने उपरोक्त मसले पर मीडिया से मुखातिब होने के  क्रम में कहा कि, मुझे लगता है कि बॉलीवुड बनाम साउथ फिल्म के बीच बहस का सिलसिला सोशल मीडिया पर शुरू किया गया है। फिल्मों में कभी भाषा मेटर नहीं करती है, कंटेट मेटर करता है। मैं खुद साउथ से आता हूं, लेकिन मेरी कर्मभूमि हमेशा मुंबई रही है। उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि दर्शक तय करते हैं कि उन्हें कौन-सी फिल्म देखनी है और मेरी चिंता इस बात को लेकर है कि हम बतौर कलाकार इस बात पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कि उन्हें कौन सी फिल्म देखनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, हम उन्हें सही ढंग से केटर नहीं कर रहे हैं।

suniel shetty covid-19 bollywood: सुनील शेट्टी का नेताओं पर फूटा गुस्सा, बोले- इनके कारण ऑक्‍स‍िजन-बेड के लिए भटक रहे लोग - Navbharat Times

सिनेमा में हमेशा मुझसे लोग कहते हैं कि सिनेमा हो या ओटीटी, बाप, बाप रहेगा बाकी के फैमिली मेंबर्स,  फैमिली मेंबर्स रहेंगे। अभिनेता आगे कहा कि दर्शख हमेशा अच्छे कंटेट वाली फिल्मों को तरजीह देते हैं। लिहाजा उचित रहेगा कि हम   कंटेट पर ध्यान । बता दें कि वर्तमान में बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को  लेकर अभी बहस का सिलसिला जारी है। ऐसी स्थिति में आगे चलकर यह बहस क्या रूख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।