नई दिल्ली । Netflix पर कपिल शर्मा शो को लेकर सुनील पाल खुलेआम अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर चुके हैं। इसके लेकर सोशल मीडीया पर काफ़ी हंगामा भी हुआ। ये हंगामा अभी शांत भी नहीं हुआ कि सुनील पाल ने दूसरा बम फोड़ दिया। कपिल शर्मा को लेकर सुनील पाल ने फिर से नाराज़गी ज़ाहिर की है और कहा है कि वह कभी भी कपिल शर्मा के साथ नहीं करेंगे। आख़िर सुनील पाल क्यों नहीं करना चाहते कपिल के साथ काम, आपको बताएँगे इस रिपोर्ट में।
कपिल शर्मा का शो जब से Netflix पर आया है, तब से उन्हें चौतरफ़ा हमला झेलना पड़ रहा है। दर्शक से लेकर इंडस्ट्री के लोग, सब के सब शो की कमज़ोर कॉमेडी की आचोलचना कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सुनील पाल ने एक Youtube चैनल को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में सुनील पाल ने कपिल शर्मा के शो के किरदारों को फूहड़ और हलका बताया है। सुनील पाल का कहना है कि शो के लिए चालीस लेखक लिए गए हैं। लेकिन इतने सारे लेखक मिलकर भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए । सुनील पाल ने इसके लिए कपिल शर्मा के भाई-भतीजावाद को ज़िम्मेदार ठहराया है। सुनील पाल का कहना है कपिल की टीम के सारे लेखक और डायरेक्टर उनकी जान-पहचान के हैं । कपिल ख़ुद पंजाब से हैं, तो पंजाबियों के लिए उनका ख़ास प्रेम है। इसलिए उनके इर्द-गिर्द सिर्फ़ पंजाबी लेखक और डायरेक्टर हैं, जिसके कारण शो में पंजाबी छाप ज़्यादा दिखती है।
कपिल शर्मा के शो की कमियाँ निकालने के साथ-साथ सुनील पाल ने ये भी कहा कि कपिल शर्मा काफ़ी प्रतिभाशाली हैं इसलिए उन्हें अपनी प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करना चाहिए। सुनील पाल से जब ये पूछा गया कि क्या वो कभी कपिल शर्मा के साथ दोबारा काम करेंगे? इसपर सुनील पाल ने कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा। सुनील पाल ने कहा कि वह अपनी दुनिया के कपिल शर्मा हैं, इसलिए कपिल के साथ काम करने का सवाल ही नहीं है। गौरतलब है कि सुनील पाल और कपिल शर्मा एक दूसरे को सालों से जानते हैं। दोनों ने कॉमेडी शो और फ़िल्म में साथ काम किया था। लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए।