newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sunita shirole: आर्थिक तंगी से जूझ रही सलमान खान की को-स्टार सुनीता शिरोल, पाई-पाई को हुईं मोहताज

Sunita shirole: महामारी की वजह से सुनीता शिरोल को फिल्मों में भी काम मिलना बंद हो गया था। जिस वजह से उनकी आमदनी के सारे रास्ते भी बंद हो गए। लॉकडाउन के दौरान वे कई बार बीमार हुईं, जिसके चलते उनको हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। सुनीता किडनी इन्फेक्शन से पीड़ित थी जिस वजह से उनकी सारी जमा पूंजी उनके इलाज में खत्म हो गई।

नई दिल्ली। देश और दुनिया के लिए ग्रहण बनें कोरोना वायरस के प्रकोप का असर हर किसी क्षेत्र में देखा जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हुआ तो कई लोगों की नौकरियां छूट गई, तो व्यापारियों को भी लाखों का नुकसान हुआ है। महामारी के प्रभाव से बॉलीवुड के कलाकार भी कही पीछे नहीं रह सके। कई एक्टर्स को कोरोना महामारी के कारण विभिन्न परेशानियों का सामना किया। तो कई अभिनेत्रियों के आर्थिक तंगी का शिकार होने की खबर भी सामने आई है। वहीं अब खबर यह भी सामने आ रही है कि इन दिनों सलमान खान की को-स्टार रही सुनाती शिरोल कई दिक्कतों का सामना कर रही हैं।

दरअसल वृद्धावस्था के कारण इस एक्ट्रेस को कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महामारी की वजह से सुनीता शिरोल को फिल्मों में भी काम मिलना बंद हो गया था। जिस वजह से उनकी आमदनी के सारे रास्ते भी बंद हो गए। लॉकडाउन के दौरान वे कई बार बीमार हुईं, जिसके चलते उनको हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। सुनीता किडनी इन्फेक्शन से पीड़ित थी जिस वजह से उनकी सारी जमा पूंजी उनके इलाज में खत्म हो गई। आज उनके सामने एक बहुत बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। जिस वजह से एक्ट्रेस ने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई है।

इस पर सुनीता शिरोल ने कहा- “मैं तब तक काम कर रही थी जब तक महामारी नहीं आ गई। इस कठिन परिस्थिति के बीच मैंने अपने आप को जिंदा रखने के लिए अपनी सारी बचत का उपयोग कर लिया है। इस बीच मुझको किडनी का संक्रमण भी हो गया और घुटनों में दर्द होने लगा। इस वजह से मुझको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।”

इसके साथ ही शिरोल ने कहा कि “अस्पताल में भर्ती होने के बाद मैं दो बार नीचे गिर गई, जिसके चलते मेरा बायां पैर टूट गया। अब हालात ये हैं कि मैं अपना पैर मोड़ नहीं पाती। पहले मेरी एंजियोप्लास्टी हो चुकी है और अब मैं कई दूसरी बीमारियों से जूझ रही हूं।”

अपनी परेशानी बताते हुए सुनीता ने आगे बताया कि हालात ऐसे हो गए हैं कि उनके पास रहने कि लिए घर भी नहीं है। इन दिनों वह नुपुर अलंकार के घर पर रह रही हैं। आर्थिक दिक्कतों के चलते जिस फ्लैट में वे पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही थीं। पैसे ना होने के कारण वहां वे तीन महीनें की पेमेंट नहीं कर पाई जिस वजह से उन्हे वह घर छोड़ना पड़ा।

बता दें कि सलमान खान की को-स्टार रही सुनीता शिरोल अपने फिल्मी करियर कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जिनमें ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘शापित’ और ‘मेड इन चाइना’ शामिल हैं।