newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sunny Deol: शाहरुख खान के साथ ‘डर’ के वक्त हुए मनमुटाव पर सनी देओल का खुलासा, कहा- ‘वो बचकाना हरकत थी लेकिन…’

Sunny Deol: शाहरुख खान के साथ हुए अपने इस विवाद को याद करते हुए सनी देओल ने कहा- ‘वो जमाना जब ये हुआ तब वो अलग समय था। मैं कहता हूं कि लोग भूल जाते हैं कि उन दिनों क्या हुआ था। कोई भी समझ सकता है…

नई दिल्ली। सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘ग़दर 2’ की सफलता से गदगद हैं। इस फिल्म की सक्सेस से सनी की जिंदगी में काफी अच्छे बदलाव हुए हैं। मसलन फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहली बार पूरा देओल परिवार साथ दिखा वहीं शाहरुख़ खान के साथ सनी का सालों पुराना मतभेद भी दूर हो गया। ऐसे में एक बार फिर अब सनी देओल ने साल 1993 में आई फिल्म ‘डर’ के बाद शाहरुख के साथ अपने मनमुटाव के बारे में बात की है। आपको बता दें कि ‘डर’ के क्लाइमेक्स से असहमत होने के कारण सनी ने 16 साल तक शाहरुख़ खान से बात नहीं की। पिछले दिनों सनी ने खुलासा किया कि क्लाइमेक्स को लेकर फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा से उनकी बहस भी हुई थी और गुस्से में आकर एक्टर ने अपनी पैंट फाड़ दी थी। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘डर’ में उनके नाराज होने का मुख्य कारण था कि फिल्म में विलेन को ग्लोरिफ़ाई किया गया था और उन्हें ये बात पहले से पता नहीं थी।

हालांकि, सनी देओल ने ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान को बुलाकर और उनके साथ ऑन और ऑफ कैमरा समय बिताकर इस विवाद पर अब विराम लगा दिया है। अभी हाल ही में सनी देओल ‘आपकी अदालत’ में पहुंचे थे जहां उन्होंने ‘डर’ के वक़्त हुए अपने इस झगड़े को एक बार फिर याद किया। सनी ने इस विषय पर बात करते हुए कहा कि ये उनका ‘ बचपना’ था और आज वो ‘जवान’ एक्टर शाहरुख़ के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी कई बार बात की है और कई चीजों पर चर्चा की है।

शाहरुख खान के साथ हुए अपने इस विवाद को याद करते हुए सनी देओल ने कहा- ‘वो जमाना जब ये हुआ तब वो अलग समय था। मैं कहता हूं कि लोग भूल जाते हैं कि उन दिनों क्या हुआ था। कोई भी समझ सकता है कि ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए थीं। यह निश्चित रूप से बचकाना था। उसके बाद शाहरुख और मैं कई बार मिले और एक-दूसरे से कई चीजों पर बात की। हमने कुछ फिल्मों के बारे में भी बात की। इस बार वह अपने पूरे परिवार के साथ मेरी फिल्म देख रहे थे और उसने मुझे फोन किया तो सब चीजें बहुत बढ़िया हैं। सब कुछ बहुत बढ़िया।’

बहरहाल, सनी देओल और शाहरुख खान दोनों ही अपनी-अपनी फिल्म ‘ग़दर 2’ और ‘जवान’ की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं। जहां सनी की फिल्म ‘ग़दर 2’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 512 करोड़ रूपये की छप्पड़फाड़ कमाई कर डाली है। तो वहीं जवान ने रिलीज के महज 4 दिनों के अंदर भारत में 287 करोड़ और वर्ल्डवाइड 384 करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया है।