नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर की सफलता को इंजॉय कर रहे हैं। फिल्म बीते महीने 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म सिनेमाघर में धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए अब एक महीने का वक्त होने जा रहा है लेकिन इतने समय बाद भी सिनेमाघर में गदर 2 देखने के लिए फैंस बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। फिल्म को लोगों का जितना प्यार मिल रहा है उसे खुद एक्टर सनी देओल भी हैरान हैं। हाल ही में एक्टर सनी देओल एक नया शो में पहुंचे थे। न्यूज़ शो में उनके पहुंचते ही लोग उन्हें देखकर स्वागत में खड़े हो जाते हैं। अपने चाहने वालों का ये प्यार देखकर सनी देओल काफी इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक आते हैं।
न्यूज शो में पहुंचे थे सनी देओल
गदर 2 के एक्टर सनी देओल हाल ही में शो में पहुंचे थे। शो में पहुंचने के दौरान उनका दर्शक जोश से स्वागत करते हैं। वहां मौजूद दर्शकों को अपने स्वागत में खड़ा देख सनी देओल इमोशनल हो जाते हैं। जब सनी देओल से सवाल किया जाता है कि आखिर उनकी आंखों में आंसू क्यों है तो वो और भी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं और कहते हैं कि जिस तरह से ये लोग मुझे देखकर खुश हो रहे हैं और जो मैंने काम किया है उसके लिए मेरी तारीफ कर रहे हैं उसपर मैं यकीन नहीं कर पा रहा। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं इसके लायक हूं भी या नहीं…
आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड सिनेमा से जुड़े लोगों को भी काफी पसंद आ रही है। बोनी कपूर ने भी सनी देओल की इस फिल्म को देखकर उनकी काफी तारीफ की थी। इसके अलावा बॉबी देओल, अमीषा पटेल, सुष्मिता सेन समेत कई एक्टरों ने भी उनकी तारीफ की थी। हाल ही में फिल्म ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी का भी आयोजन किया गया था जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान समीर, अभिषेक बच्चन समेत बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां शामिल हुई थी।