
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को लेकर बीते दिनों एक खबर सामने आई थी। इस खबर में कहा गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक्टर सनी देओल के जुहू वाले विला की नीलामी का विज्ञापन निकाला है। इस विज्ञापन में कहा गया था कि बैंक सनी देओल के जुहू वाले बंगले को नीलाम कर रहा है। इसी महीने की 25 तारीख (25 सितंबर) को विला नीलाम किया जाएगा। इस खबर के सामने आने के बाद से ही मानों बवाल मच गया था। सोशल मीडिया पर एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म को लेकर खुश फैंस इस विला वाली खबर के सामने आते ही परेशान हो गए थे।
हालांकि विज्ञापन निकालने के एक दिन बाद ही बैंक ने अपने उस विज्ञापन को वापस ले लिया था जिसमें विला की नीलामी की बात कही थी। अब पहली बार बंगले विवाद पर एक्टर सनी देओल ने चुप्पी तोड़ी है।
बंगला विवाद पर क्या बोले सनी देओल?
अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता के बीच एक्टर ने अपने जुहू वाले विला पर हो रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, “सनी देओल से जब उनके बंगले पर हो रहे विवाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो अगर कुछ बोलेंगे तो लोग इसका गलत मतलब निकालेंगे। ये उनका पर्सनल मैटर है ऐसे में वो इसपर कुछ नहीं बोलना चाहेंगे।”
क्यों नीलाम हो रहा था बंगला
बैंक की तरफ से जब एक्टर के जुहू वाले विला की नीलामी का विज्ञापन निकाला गया था तो ये जानकारी भी सामने आई थी कि एक्टर ने बैंक 56 करोड़ का कोई लोन लिया था। इस लोन को अभी तक एक्टर की तरफ से चुकाया नहीं गया था। अब एक्टर द्वारा लिए गए इसी लोन और इसपर लगे ब्याज की वसूली के लिए ही बैंक विला की नीलामी करने जा रहा था। हालांकि अब विज्ञापन निकालने के 24 घंटे बाद ही बैंक की तरफ से इसे तकनीकी खराबी करार देते हुए विला की नीलामी पर रोक लगा दी है।