newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sunny Deol Bungalow Controversy: ‘बंगला क्यों हो रहा था नीलाम, फिर क्यों लगी रोक’, पहली बार बंगला विवाद पर बोले सनी देओल, जानिए क्या कहा

Sunny Deol Bungalow Controversy: हालांकि विज्ञापन निकालने के एक दिन बाद ही बैंक ने अपने उस विज्ञापन को वापस ले लिया था जिसमें विला की नीलामी की बात कही थी। अब पहली बार बंगले विवाद पर एक्टर सनी देओल ने चुप्पी तोड़ी है। 

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को लेकर बीते दिनों एक खबर सामने आई थी। इस खबर में कहा गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक्टर सनी देओल के जुहू वाले विला की नीलामी का विज्ञापन निकाला है। इस विज्ञापन में कहा गया था कि बैंक सनी देओल के जुहू वाले बंगले को नीलाम कर रहा है। इसी महीने की 25 तारीख (25 सितंबर) को विला नीलाम किया जाएगा। इस खबर के सामने आने के बाद से ही मानों बवाल मच गया था। सोशल मीडिया पर एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म को लेकर खुश फैंस इस विला वाली खबर के सामने आते ही परेशान हो गए थे।

Sunny Deol

हालांकि विज्ञापन निकालने के एक दिन बाद ही बैंक ने अपने उस विज्ञापन को वापस ले लिया था जिसमें विला की नीलामी की बात कही थी। अब पहली बार बंगले विवाद पर एक्टर सनी देओल ने चुप्पी तोड़ी है।

Sunny Deol

बंगला विवाद पर क्या बोले सनी देओल?

अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता के बीच एक्टर ने अपने जुहू वाले विला पर हो रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, “सनी देओल से जब उनके बंगले पर हो रहे विवाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो अगर कुछ बोलेंगे तो लोग इसका गलत मतलब निकालेंगे। ये उनका पर्सनल मैटर है ऐसे में वो इसपर कुछ नहीं बोलना चाहेंगे।”

Sunny Deol

क्यों नीलाम हो रहा था बंगला

बैंक की तरफ से जब एक्टर के जुहू वाले विला की नीलामी का विज्ञापन निकाला गया था तो ये जानकारी भी सामने आई थी कि एक्टर ने बैंक 56 करोड़ का कोई लोन लिया था। इस लोन को अभी तक एक्टर की तरफ से चुकाया नहीं गया था। अब एक्टर द्वारा लिए गए इसी लोन और इसपर लगे ब्याज की वसूली के लिए ही बैंक विला की नीलामी करने जा रहा था। हालांकि अब विज्ञापन निकालने के 24 घंटे बाद ही बैंक की तरफ से इसे तकनीकी खराबी करार देते हुए विला की नीलामी पर रोक लगा दी है।