नई दिल्ली।घायल स्टार सनी देओल अपनी फिल्म गदर-2 से सबको घायल कर रहे हैं। हर जनरेशन और उम्र का शख्स फिल्म का फैन हो गया है। 2001 में बनी फिल्म गदर को भी फैंस का बेहिसाब प्यार मिला था, हालांकि फिल्म को दो बार पर्दे पर रिलीज किया गया। जब से गदर-2 रिलीज हुई है, सनी देओल लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और निजी जीवन और फिल्मों से जुड़ी बातें शेयर कर रहे हैं। अब एक्टर ने अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों की घटना को याद किया है और बताया है कि स्कूल के समय कैसे उन्होंने एक लड़की को छेड़ा था।
View this post on Instagram
सड़क पर लड़की छेड़ते थे एक्टर
इस बात का खुलासा उन्होंने यूट्यूब रणवीर अल्लाहबडिया के पॉडकास्ट शो में किया। उन्होंने बताया कि “जो नौजवान होते हैं वो अक्सर खूबसूरत लड़कियों को छेड़ देते हैं… छेड़ना मतलब कुछ भी ऐसा बोलना। ये नहीं कि कोई बदतमीजी करनी चाहिए। ऐसे ही हम गाड़ी से कहीं जा रहे थे..और एक खूबसूरत लड़की थी तो मैंने शायद कुछ कहा होगा उसको जिसके बाद हम घर पहुंचे तो बिल्डिंग के नीचे एक गाड़ी आती है, जिसमें एक लड़का है…मुझे लगा ये कौन है, फिर मुझे एहसास हुआ कि वो लड़की का भाई है, जो पीछा करते हुए मेरे घर तक पहुंच गया है।
View this post on Instagram
लड़कों को भी पीट चुके हैं एक्टर
एक्टर ने आगे बताया कि मैं बिना डरे उसके पास गया और कहा कि” अगर मैं अलग हूं और आप मुझे मारना चाहते हैं, तो मुझे मारे… क्योंकि मैं गलत हूं। अगर मैंने तुम्हारी बहन से कुछ कहा तो मैं गलत हूं. जब मैं गलत हूं, तो मैं गलत हूं..”। एक्टर ने इस इंटरव्यू के दौरान कई सारे खुलासे किए। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली थी तो एक क्रिकेट मैच के दौरान उनकी जबरदस्त लड़ाई हो गई थी। उस लड़ाई में सनी ने लड़कों को पीटा भी था।