
नई दिल्ली। बॉलीवुड डीवा सनी लियोनी फिलहाल बॉलीवुड से दूर साउथ की फिल्मों में काम कर रही हैं। एक्ट्रेस अपने काम के साथ-साथ अपने परिवार को भी भरपूर समय बिताती हैं। आए दिन सनी लियोनी को अपने तीन बच्चों को साथ कहीं न कहीं स्पॉट किया जाता है। तीनों प्यारे बच्चे भी मीडिया के सामने क्यूट पोज देते हैं। बड़ी बेटी निशा पैपराजी के सामने काफी मस्ती करती भी दिखती हैं हालांकि अब एक्ट्रेस को एक डर सताने लगा है। ये डर उनके अतीत और उनके बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। वो डरती हैं कि उनके बच्चे क्या सोचेंगे
सनी ने खुल कर की बात
दरअसल ये बात किसी से भी छिपी नहीं है कि सनी ने बॉलीवुड में काम करने से पहले पोर्न इंडस्ट्री का हिस्सा रही थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही इसी काम के साथ की थी। अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपने काम और अपने बच्चों को लेकर खुलकर बात की है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने दिल के डर का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उन्हें डर लगता है कि उनके बच्चे बड़े होकर उनके बारे में क्या सोचेंगे,जब उन्हें इस काम के बारे में पता चलेगा।
View this post on Instagram
मेरे बच्चे मेरे काम को पसंद नहीं करेंगे- सनी
एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे डर लगता है कि मेरे बच्चे मुझे जज ना करें। लेकिन उन्हें हर उस सवाल का जवाब मिलना चाहिए जो घर के बाहर उनका इंतजार कर रहा है । उस वक्त उस काम को करना मेरी च्वाइस थी और मैं अपने बच्चों को भी काम में च्वाइस करने का मौका दूंगी..जैसे मेरा एक बच्चा फाइटर बनना चाहता है..वो फ्री है..उसे जो करना है वो कर सकते हैं। गौरतलब है कि सनी लियोन के तीन बच्चे हैं। सनी ने बड़ी बेटी निशा को गोद लिया है। वहीं दो बेटे को उन्होंने सरोगेसी की मदद से जन्म दिया है।