
नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की सुपरहिट फिल्म फ्रेंचाइजी ”कैरी ऑन जट्टा” का पार्ट 3 ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ ने 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री मारी थी। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और अपने पहले दोनों पार्ट की तरह फिल्म का तीसरा पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ था। मात्र 15 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 102.75 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार कर सफलता के झंडे गाड़े थे। अपनी रिलीज के इतने महीनों बाद ”कैरी ऑन जट्टा 3” अब OTT प्लेटफार्म पर धमाकेदार एंट्री करने को तैयार है। तो चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म के ओटीटी रिलीज से जुड़ी हर डिटेल…
View this post on Instagram
Hotstar पर स्ट्रीम करेगी फिल्म
बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल की ये सुपरहिट पंजाबी फिल्म ”कैरी ऑन जट्टा 3” 15 मार्च 2024 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने वाली है। ये ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्म हॉटस्टार पर हिंदी भाषा में भी इसी दिन रिलीज की जा रही है।
बता दें कि “कैरी ऑन जट्टा 3” एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल, बिन्नू ढिल्लों, सोनम बाजवा, गुरप्रीत घुग्गी, कविता कौशिक, नासिर चिन्योति, जसविंदर भल्ला जैसे कलाकार मुख्य मुख्य भूमिकाओं में हैं। जबकि इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा समीप कांग ने संभाला है। ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें प्यार की तलाश में हास्यास्पद सिचुएशंस पैदा हो जाते हैं। इस फिल्म में प्रेमिका के परिवार का दिल जीतने की चाह में कई तरह के कॉमिक मोमेंट्स और पागलपन देखने को मिलते हैं। लव एंड लाफ्टर से भरी ये फिल्म निःसंदेह ही आपका दिल छू लेगी।
बता दें कि फिल्म के मेकर्स और इस फिल्म के हीरो गिप्पी ग्रेवाल ने खुद फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट की पुष्टि की है। गिप्पी ने अपने इंस्टा पर पोस्ट कर फैंस को जानकारी दी कि उनकी सक्सेसफुल फिल्म ”कैरी ऑन जट्टा 3” 15 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगा।