नई दिल्ली। अजय देवगन इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। शायद बहुत काम लोग जानते होंगे कि अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है, लेकिन फिल्मों में आने के बाद विशाल देवगन पूरी दुनिया में अजय देवगन के नाम से जाने गए। अजय ने अपनी पहली ही फिल्म ”फूल और कांटे” से इंडस्ट्री में अपना सिक्का बुलंद कर लिया था। अजय अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम आकर चुके हैं। अजय देवगन का नाम हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय सितारों की लिस्ट में शामिल है। अजय देवगन इतने सालों के अपने फ़िल्मी करियर में अब तक चार नेशनल अवॉर्ड और चार फिल्मफेयर अवॉर्ड प्राप्त कर चुके हैं। बता दें कि साल 2016 में अजय देवगन को भारत सरकार की तरफ से देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ”पद्मश्री” से नवाजा गया था। अपने इतने सफल फ़िल्मी करियर में अजय देवगन ने करोड़ों की प्रॉपर्टी बना ली है तो चलिए एक नजर डालते हैं बी-टाउन के इस सुपरस्टार की टोटल नेटवर्थ पर।
View this post on Instagram
अजय देवगन नेटवर्थ
अजय देवगन एक्टर होने के साथ-साथ एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। आज ही अजय देवगन के प्रोडक्शन की फिल्म ”शैतान” सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। CA नॉलेज के मुताबिक अभिनेता अजय देवगन की टोटल नेटवर्थ करीब 427 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। इसमें अजय की कमाई का एक बड़ा हिस्सा फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। बता दें कि अजय देवगन फिल्म में अपनी फीस तो लेते ही हैं पर साथ में फिल्म के मुनाफे में भी अपना हिस्सा पकड़ते हैं।
View this post on Instagram
अजय देवगन जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल
फ़ोर्ब्स के मुताबिक अजय देवगन ने साल 2019 में 94 करोड़ की कमाई की थी। इतना ही नहीं अजय देवगन साल 2022 में फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शुमार थे। बता दें कि अजय देवगन एक फिल्म के लिए 60 से 120 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करते हैं।
कैमियो के लिए भी लेते हैं मोटी फीस
अजय देवगन बॉलीवुड के उन अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं जो किसी फिल्म में कैमियो करने के लिए भी मोटी रकम वसूलते हैं। बता दें कि अजय ने आलिया भट्ट अभिनीत गंगूबाई काठियावाड़ी में रहीम लाला की भूमिका निभाने के लिए 11 करोड़ रूपये चार्ज किये थे। वहीं SS राजमौली की RRR में अपने छोटे से कैमियो के लिए दृश्यम स्टार ने 35 करोड़ वसूले थे।
View this post on Instagram
करोड़ों के घर में रहते हैं अजय-काजोल
मैजिकब्रिक्स और TOI के मुताबिक मुंबई के जुहू इलाके में अजय देवगन के दो घर हैं, जिनकी कीमत तक़रीबन 30 करोड़ रुपये और 60 करोड़ रुपये है। अजय ने पिछले साल जुहू में एक पॉपर्टी खरीदी थी जो 590 वर्ग गज में फैला हुआ है। ये घर अजय और काजोल के दूसरे घर ”शिव-शक्ति” के करीब है। बता दें कि मुंबई के इसी पॉश इलाके में बॉलीवुड की दूसरी हस्तियां जैसे अमिताभ बच्चन, ऋतिक रौशन और अक्षय कुमार रहते हैं।
View this post on Instagram
अजय देवगन की गाड़ियां
अजय देवगन को लग्जरियस कारों का बेहद शौक है। अजय के कलेक्शन में मर्सिडीज एस 450, स्ट्रॉन्ग रोल्स-रॉयस कलिनन, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, बीएमडब्ल्यू एक्स7, रेंज रोवर वोग, ऑडी क्यू7, मिनी कूपर और ऑडी ए5 जैसी महंगी और लग्जरियस गाड़ियां शामिल हैं।