
नई दिल्ली। रजनीकांत स्टारर जेलर का पहला सिंगल ‘कावला’ आज शाम 6 बजे रिलीज किया जाएगा। फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में तमन्ना भाटिया हरे रंग की बेहद हॉट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि रजनीकांत की फिल्म जेलर के इस पहले सिंगल गाने के पोस्टर में तमन्ना भाटिया बेहद कामुक नजर आ रही हैं। अपने सिजलिंग डांस मूव्स से तहलका मचाने को तैयार एक्ट्रेस हॉल्टर नेक बिकिनी और स्कर्ट के साथ इयररिंग्स और डेजर्ट और जंगल बैकग्राउंड के साथ कर्ली हेयरस्टाइल में हॉटनेस की क़्वीन नजर आ रही हैं।
Konjam Dance #Kaavaalaa? ?? #JailerFirstSingle drops Tomorrow @ 6 PM ?@rajinikanth @Nelsondilpkumar @anirudhofficial @tamannaahspeaks @Arunrajakamaraj @shilparao11 @AlwaysJani #Jailer pic.twitter.com/OHyqakwKVN
— Sun Pictures (@sunpictures) July 5, 2023
सन पिक्चर्स ने ट्वीट कर ‘कावला’ गाने से एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का पहला लुक जारी कर दिया है। साथ ही यह भी बताया है कि ये गाना आज शाम 6 बजे रिलीज किया जाएगा। इस गाने में तमन्ना हॉट डांस मूव्स करती हुई नजर आएंगी।
View this post on Instagram
फिल्म ‘जेलर’ में साउथ के थलाइवा रजनीकांत मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल, टॉलीवुड एक्टर सुनील, कन्नड़ स्टार हीरो शिवराजकुमार, राम्या कृष्णा और योगीबाबू भी फिल्म में महत्वपूर्ण रोल अदा करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म के मेकर्स ने मोहनलाल, तमन्ना और सुनील का लुक पहले ही जारी कर दिया है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
It’s finally time for #JailerFirstSingle – #Kaavaalaa ?
Get ready to dance with @tamannaahspeaks on July 6th ! ??▶️ https://t.co/gKi3Y7ymep@rajinikanth @Nelsondilpkumar @anirudhofficial @Mohanlal @NimmaShivanna @bindasbhidu @shilparao11 @meramyakrishnan @suneeltollywood…
— Sun Pictures (@sunpictures) July 3, 2023
ये फिल्म सन पिक्चर्स के तले बनाई जा रही है। फिल्म का निर्देशन कलानिधि मारन कर रहे हैं। फिल्म ‘जेलर’ के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर हैं।