नई दिल्ली। टीवी की नागिन और इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna wedding) ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी हैं। वो अपने 13 साल के रिश्ते को नाम देने जा रही हैं। एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा( Karan Sharma) से शादी कर रही हैं। हालांकि शादी सुरभि और करण कर रहे हैं लेकिन सारी लाइमलाइट को उनके कुत्ते ने लूट ली है। जी हां एक्ट्रेस ने इतने यूनिक स्टाइल में शादी की अनाउंसमेंट की है, कि हर कोई दीवानी हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि कपल की शादी से कुत्ते का क्या लेना-देना है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर की शादी की अनाउंसमेंट
सुरभि चंदना (Surbhi Chandna wedding) और करण शर्मा( Karan Sharma) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी शादी की घोषणा की है लेकिन घोषणा करने का तरीका बहुत अलग है, जो चारों से तरफ सुर्खियां बटोर रहा है। कपल की शादी की अनाउंसमेंट या तो खुद कपल करता है या उसके परिवार वाले करते हैं लेकिन यहां सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी की अनाउंसमेंट कुत्ते ने की है। कुत्ते के सामने एक बोर्ड रखा है जिसमें लिखा है- मेरे दो फेवरेट लोग शादी करने जा रहे हैं। अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है जहां कुत्ते ने शादी की अनाउंसमेंट की है।
View this post on Instagram
कौन हैं करण शर्मा(who is Karan Sharma)
बता दें कि करण शर्मा(who is Karan Sharma) और सुरभि दोनों ही पेट लवर हैं। करण शर्मा खुद का एक एनजीओ चलाते हैं, जो कुत्ते और बिल्लियों के संरक्षण के लिए काम करता है। वो बेसहारा कुत्तों और बिल्लियों को शेल्टर देते हैं। शायद यही वजह से है कि कपल ने अपने खास पल को डॉग के साथ और ज्यादा स्पेशल बनाने की कोशिश की है। ये तरीका वाकई काफी यूनिक है। गौरतलब है कि अभी तक कपल की शादी की अनाउंसमेंट हुई है, लेकिन शादी की तारीख का खुलासा नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि फरवरी- मार्च में कपल शादी कर सकता है।