
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों इमोशनल ड्रामा चल रहा है। शो लगतार टीआरपी चार्ट में बरक़रार है और दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में इनदिनों अभीरा और अरमान रूही के आव-भगत में लगे हैं। ये तीनों बेबीमून पर आए हैं जहां आज रूही की बातों से अभीरा हर्ट होने वाली है जबकि रूही के ख्यालों में होगा अरमान! तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!
अभीरा को लगा बुरा!
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अभीरा से जहां स्वर्णा अभीरा को वीडियो कॉल करती है, क्यूंकि दक्ष वीडियो कॉल पर अपनी मां रूही को देखना चाहता है। ऐसे में अभीरा कैमरा रूही की तरफ करती है जहां स्वर्णा अरमान और रूही को साथ में योगा करते देख अभीरा को समझाने की कोशिश करती है लेकिन हमेशा की तरह अभीरा इस बात से कन्नी काट लेती है। इसके बाद रूही को रोहित की याद आती है और वो कमरे में चली जाती है। यहां अरमान रोती हुई रूही को कंसोल करता है।
इसके बाद अभीरा रूही के लिए सौंफ का पानी लाती है जिसे रूही फेक देती है। अभीरा उसे ऐसा करते देख लेती है और उसे समझाने लगती है जिसपर रूही चिढ़कर उसे सुना देती है। इससे अभीरा को बुरा लगता है। इसके बाद रूही को उल्टी आती है तो अरमान उसे उल्टी करवाता है और उसके बाल बांधता है। ये सब अभीरा के आंखों के सामने होता है। इसके बाद रूही अभीरा के केयर से तंग होकर चली जाती है।
अब रूही ने डी-कैफ की जगह कॉफी पी ली है, इससे उसकी तबियत बिगड़ती है और अरमान उसे हॉस्पिटल लेकर दौड़ता है। अभीरा भी पीछे से हॉस्पिटल जाती है। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां अभीरा रूही का ख्याल रखने की हर संभव कोशिश कर रही है वहीं रूही अपने सपने में अरमान के साथ है। ऐसे में कयास यही हैं कि सीरियल में आपको एक बार फिर अरमान, अभीरा और रूही के बीच लव ट्राइंगल देखने को मिलने वाला है।