
नई दिल्ली। बी टाउन में शादी का सिलसिला शुरू है, सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तैयारियां काफी जोरो-शोरो से शुरू है। दोनों कपल पहले 6 फरवरी यानी आज शादी करने वाले थे लेकिन अब कपल 7 को सात फेरे लेंगे। 5 फरवरी को दोनों सिड-कियारा की मेहंदी की रस्में हुई थी, दुल्हन को मेहंदी वीना नागदा ने लगाई हैं वीना ने इससे पहले सूर्यगढ़ के होटल की फोटो शेयर की थी। वहीं इनकी आज यानी 6 को हल्दी और संगीत की रस्में हैं और 7 यानी कल दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। वहीं अब दोनों कपल की जहां शादी होगी उस होटल की तस्वीरें सामने आई है। आइए हम आपको बताते है किस तरह दोनों कपल की शादी के लिए सूर्यगढ़ को सजाया गया है।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए होटल को सजाया गया
जैसा कि हम सब जानते हैं कि, सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है और दोनों की अब 7 को शादी भी होने वाली है। ऐसे में अब राजस्थान के सूर्यगढ़ होटल की तस्वीरें सामने आई है। सूर्यगढ़ होटल को बिल्कुल शाही अंदाज में सजाया गया है। दरअसल, वरींदर चावला ने अपने ऑफिशियल साइट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कई महिलाएं राजस्थानी अवतार लिए नाच रही है। साथ ही सारे दिवारों पर ऑरेन्ज कपड़ा बांधा गया है और सामने एक फूलो से काफी प्यारा आलेखन भी बनाया गया है।
वीडियो आया सामने
इस वीडियो को देख फैंस काफी खुश हो रहे है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस ने रेड हार्ट की लाइनें लगा दी है। फैंस सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तस्वीरों का बेसबरी से इंतजार कर रहे है। आपको बता दें कि दोनों की शादी में कुल 100-125 मेहमानों के आने की संभावना है, साथ ही कपल ने होटल के 80 कमरों को बुक किया है साथ ही 70 गाड़ियां जो मेहमानों को एयरपोर्ट से रिसीव करने के लिए है।
?? ye sach me shadi kar rahe hain kya #SidKiaraWedding #SidKiara #SidharthKiaraWedding pic.twitter.com/KFNwCRpd81
— ❥︎ఌ︎???????ꨄ︎ (@wnsome) February 3, 2023
Memory lane: When groom to be @SidMalhotra and bride to be @advani_kiara were grooving together on dance floor ?? #SidharthKiaraWedding #SidKiaraWedding #SidKiaraKiShaadi #SidKiara #SidharthMalhotra #KiaraAdvani pic.twitter.com/FGlW7WZiPU
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) February 5, 2023