newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Siddhant Suryavanshi Passed Away: नहीं रहे ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी, जिम में वर्कआउट करते हुए गई जान

Siddhant Suryavanshi Passed Away: बताया जा रहा है कि सिद्धांत वीर सूर्यवंशी जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी वो अचानक गिर गए। आनन-फानन में एक्टर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक्टर ने दम तोड़ दिया।

नई दिल्ली। टीवी जगत से एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। टीवी के जाने-माने चेहरे सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सिद्धांत वीर सूर्यवंशी जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी वो अचानक गिर गए। आनन-फानन में एक्टर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक्टर ने दम तोड़ दिया। जांच के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। कहा ये भी जा रहा है कि मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई हैं। बता दें कि इससे पहले जिम करते हुए ही एक्टर दीपेश भान और कॉमेडी स्टार राजू श्रीवास्तव की भी मौत हुई थी।

पीछे छोड़ गए दो बच्चे

एक्टर की उम्र 46 साल थी और अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल ले जाने के बाद तकरीबन 45 मिनट तक उनका इलाज किया गया लेकिन सारी कोशिशों के बावजूद भी डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए। खबर सामने आते ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।टीवी एक्टर जय भानुशाली ने निधन को कंफर्म करते हुए दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्टर की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘भाई, तुम बहुत जल्दी चले गए। पोस्ट पर सभी लोग दुख जता रहे हैं और किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि एक्टर इतनी जल्दी दुनिया से चले गए।

कई फेमस सीरियल्स में किया काम

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने कई फेमस टीवी सीरियल्स में काम किया है। उन्होंने ‘सूर्यपुत्र कर्ण’, ‘कुसुम’, कसौटी जिंदगी की और  ‘वारिस’ जैसे सीरियल्स में काम किया है। काफी सालों से एक्टर टीवी में काम कर रहे थे। गौरतलब है कि ये इस साल की तीसरी मौत है जो जिम में वर्कआउट करने के दौरान हुई है।


टीवी शो भाभी जी घर हैं के मलखान उर्फ दीपेश भान की मौत भी वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक की वजह से ही हुई थी। एक्टर भी वर्कआउट करते-करते गिर गए थे। इसके अलावा राजू श्रीवास्तव तो सभी को याद हैं। कई महीनों तक एम्स में वेंटिलेटर पर रखने और इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सकता।