newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर क्या बोले एक्टर अमित साध, “जब इंसान की ज़िंदगी में दुःख आता है”

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलवुड के घंटे कल्चर से दर्शकों को रूबरू कराया और बॉलीवुड में नेपोटिस्म और ड्रग कल्चर है उससे भी सुशांत की मौत ने ही लोगों को रूबरू कराया। सुशांत सिंह राजपूत के ही समक्ष एक और एक्टर हैं जिनका नाम है अमित साध। इन्होने सुशांत के साथ Kai Po Che फिल्म में काम किया है। सुशांत सिंह राजपूत के बारे में उन्होंने एक नया क्या खुलासा किया है, यहां हम आपको इसी बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के हुए कई साल बीत गए हैं। लेकिन आज भी उनके फैंस और उनके चाहने वालों के दिलों में सुशांत सिंह जिन्दा हैं। कुछ लोग सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हत्या मानते हैं तो कुछ मानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है। सच्चाई क्या है वो अभी पूरी तरह से सामने नहीं आ पाई है। सुशांत सिंह राजपूत का मामला एक पहेली तरह हमारे सामने से गुजरता रहता है जिसका जवाब किसी के पास नहीं है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड के बहुत से राज खोल दिए। कुछ लोग तो ये तक कहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का श्राप ही लगा है जो आज बॉलीवुड का हाल इतना बुरा हो गया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलवुड के घंटे कल्चर से दर्शकों को रूबरू कराया और बॉलीवुड में नेपोटिस्म और ड्रग कल्चर है उससे भी सुशांत की मौत ने ही लोगों को रूबरू कराया। सुशांत सिंह राजपूत के ही समक्ष एक और एक्टर हैं जिनका नाम है अमित साध। इन्होने सुशांत के साथ Kai Po Che फिल्म में काम किया है। सुशांत सिंह राजपूत के बारे में उन्होंने एक नया क्या खुलासा किया है, यहां हम आपको इसी बारे में बताएंगे।

ई- टाइम्स ने एक्टर अमित साध से सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड को लेकर पूछा जिस पर अमित साध ने बेहतरीन और संवेदनशील बात कह डाली। उन्होंने कहा, “हम सब लोगों को बेहतर बनना होगा। हम लोगों को दयालु और साथ ही साथ विनम्र होने की जरूरत है। मैं भी कभी एक ऐसे दौर में था जहां मैं ऐसा ही कुछ करने को जो सोच रहा था। मैं भी आपने डार्क फेस में था। तब कुछ लोगों ने मुझसे बात की और मैंने कुछ दिन बाद ठीक महसूस किया। फिल्म वाले लोग अक्सर अपने फ़िल्मी लोगों के साथ ही ज्यादा समय बिताते हैं। हम अपने परिवार के साथ बेहद कम समय बिता पाते हैं। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मैं अच्छे लोगों के साथ रहा हूं।”

आगे अमित ने कहा, “क्योंकि हम अपने फिल्मवालों के साथ इतना समय बिताते हैं इसलिए हम सबको अच्छा होने की बहुत जरूरत है। हम अगर और विनम्र होंगे। दयालु होंगे तो उससे लोग बच जाएंगे। हमें हर व्यक्ति से प्यार करना चाहिए। जब हम किसी की आलोचना करते हैं, उसे नीचा दिखाते हैं, तो हम उसके जीवन में दुःख ला रहे होते हैं। जब इंसान की जिंदगी में दुःख आता है तो उसका दिमाग खराब हो जाता है। तभी इंसान गलत बातों के बारे में सोचने लगता है। मैं एक भाग्यशाली इंसान था कि मेरे साथ अच्छे लोग थे और मैं उस दौर से बाहर निकल पाया, क्योंकि मेरे आसपास के लोगों ने मेरी मदद की। ऐसे में हम चाहे बड़े स्टार हों या कोई छोटे तकनीशियन, हमें एक-दूसरे से अच्छे संबंध बनाकर रखने चाहिए। एक दूसरे का साथ देना चाहिए। उसका ख्याल रखना चाहिए।

हम देख रहे हैं कि हाल ही में टीवी इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री में कई मौत के मामले सामने आए। ताज़ा मामला टीवी एक्ट्रेस तुनिशा का था जिन्होंने भी आत्महत्या कर ली, इसके अलावा सुशांत ने भी आत्महत्या की। ऐसे में अमित साध की ये बातें हमें याद दिलाती हैं कि हमें कैसे अपने आसपास के लोगों का ख्याल रखना है, किसी के दिमाग में ऐसे ख्याल आते हैं तो वो गलत कदम न उठाए उससे बचाना है। नहीं तो जब इंसान चला जाता है तो उसके जाने के बाद हमारे पास सिर्फ दुःख बचता है और कुछ नहीं।