
नई दिल्ली। इन दिनों पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा काफी चर्चा में बने हुए हैं। दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते की सच्चाई लोगों के सामने रखते हुए ये कह दिया है कि वो दोनों एक साथ खुश नहीं है और दोनों तलाक लेने वाले हैं। दोनों के बीच एक बार पहले भी तलाक की खबरें सुनने को मिल रही थी लेकिन बाद में धीरे-धीरे जब ये बाद दब गई। हालांकि इस बार तो दोनों ने मीडिया के सामने अपने रिश्ते को खत्म कर देने का ऐलान किया है।
पति राजीव सेन पर लगाए हैं ये आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू आसोपा (Charu Asopa) ने पति राजीव सेन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। चारू आसोपा ने एक इंटरव्यू के दौरान पति राजीव की पोल खोलते हुए कहा था कि वो शराब के नशे में उनके साथ गाली-गलौज करते थे। उनपर कई बार हाथ भी छोड़ दिया करते थे। चारू ने आगे ये भी बताया था कि राजीव उन पर दिमागी रूप से दवाब डालते थे और आत्महत्या के लिए उकसाते थे। पति राजीव के बाद अब चारू ने सुष्मिता सेन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
चारू ने सुष्मिता सेन पर लगाए ये आरोप
अब चारू ने राजीव सेन की दीदी सुष्मिता को लेकर कहा है कि दीदी ने उन्हें राजीव से अलग होने के लिए कहा था। चारू आसोपा ने कहा कि वो अपने भाई की हरकतों को अच्छे से जानती थीं। उन्होंने पहले दिन से ही मुझसे ये कहा कि तूम अपनी खुशियों को प्राथमिकता दो। जबकि मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा से यही सिखाया है कि रिश्ता खराब होने के बाद भी संभाला जा सकता है। हालांकि कभी भी दीदी (सुष्मिता सेन) ने मुझे ऐसा नहीं कहा। वो बस यही कहती थी अगर तूम खुश हो तो इस रिश्ते में रहो अगर खुश नहीं हो तो इस रिश्ते को खत्म कर दो। वही करो जिससे तुम्हें खुशी मिलती है।
आपको बता दें, चारू आसोपा और राजीव सेन की शादी साल 2019 में हुई थी। 3 साल के इतने कम वक्त में ही दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है। चारू के आरोपों पर राजीव का भी बयान सामने आ चुका है राजीव ने खुद पर लगे आरोपों पर कहा था कि उनकी पत्नी ड्रामेबाज है। वो चाहती तो तलाक के लिए मुझसे और मेरे परिवार से आकर बात कर सकती है लेकिन उसने मीडिया के सामने आकर ये सब बातें कहीं। अब देखना होगा आने वाले वक्त में ये मामला और कितना गर्माता है।