नई दिल्ली। बी टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का एक्टिंग के मामले में कोई तोड़ नहीं है। एक्ट्रेस आर्या से ओटीटी पर अपने जलवे बिखेर रही हैं। इनकी ओटीटी पर रिलीज फिल्में फैंस को बहुत पसंद आती हैं लेकिन बीता महीना एक्ट्रेस के लिए काफी भारी रहा। उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी सर्जरी भी हुई। हालांकि अटैक के दो दिन बाद भी एक्ट्रेस ने फैंस को जानकारी दे दी थी कि वो बिल्कुल ठीक हैं। अब एक्ट्रेस की एंजियोप्लास्टी को एक महीना बीत चुका है और वो इस दिन को सेलिब्रेट कर रही हैं।
सुष ने मनाया एंजियोप्लास्टी के एक महीने पूरे होने का जश्न
सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो शूट करती दिख रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा-मेरी एंजियोप्लास्टी के एक महीने पूरे होने का जश्न मना रही हूं… ठीक वही कर रही हूं जो मुझे करना पसंद है… वो है मेरा काम..।लाइट्स, कैमरा, एक्शन और निश्चित रूप से @flavienheldt अपना जादू बना रहे हैं।यह खूबसूरत और मेरा फेवरेट गाना, बार-बार बजता रहे। पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि एक्ट्रेस की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। फैंस भी एक्ट्रेस को खुश और स्वस्थ देखकर काफी खुश हैं।
View this post on Instagram
पहले से काफी फिट दिखीं एक्ट्रेस
वीडियो में सुष्मिता काफी फिट दिख रही है। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है। यूजर्स भी वीडियो पर कमेंट कर एक्ट्रेस का हौसला बढ़ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- पर्दे पर आपकी मौजूदगी ही काफी है। फ्रेम में आपकी सुंदर उपस्थिति स्क्रीन को चमका देती है। आप खुद में ही संपूर्ण हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपको हमेशा की तरह मजबूत और दृढ़ निश्चयी देखकर कितना अच्छा लगा। ऐसे तमाम तरह के कमेंट्स पोस्ट पर देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो एक्ट्रेस पर्दे से ज्यादा ओटीटी पर सक्रिय हैं। वो क्राइम सस्पेंस थ्रिलर सीरीज आर्या में दिख रही है।