newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajeev Sen: ‘वो ड्रामा क्वीन है, अगर…’, पत्नी चारू असोपा के आरोपों पर सुष्मिता सेन के भाई ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है असली सच

Rajeev Sen: चारू ने राजीव से तलाक लेकर अलग होने का फैसला कर लिया है। सुष्मिता सेन की भाभी चारू ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अपने पति से अलग होने की बात पर तो मुहर लगाई साथ ही ये भी बताया कि उनके साथ राजीव ने क्या कुछ किया।

नई दिल्ली। सुष्मिता सेन बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस है जो हमेशा से चर्चा में रहीं है लेकिन इस वक्त उनके भाई-भाभी भी कम चर्चा में नहीं है। दअसल, साल 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोपा ने शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी। खबर थी कि दोनों अलग होने वाले हैं लेकिन फिर दोनों एक साथ आ गए तो ऐसा लगा कि शायद अब दोनों के बीच चल रही सारी गलतफहमियां खत्म हो गई है लेकिन अब चारू ने राजीव से तलाक लेकर अलग होने का फैसला कर लिया है। सुष्मिता सेन की भाभी चारू ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अपने पति से अलग होने की बात पर तो मुहर लगाई साथ ही ये भी बताया कि उनके साथ राजीव ने क्या कुछ किया।

मुझे गालियां देते और मारते थे राजीव- चारू

चारू ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राजीव उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते थे। उनके साथ मारपीट करते थे। लॉकडाउन में वो घर छोड़कर महीनों और हफ्तों के लिए गायब हो जाया करते थे। यहां तक की राजीव उन चीजों को बिलकुल ही खत्म कर देते थे जिससे उनसे संपर्क किया जा सकता था। चारू ने ये भी कहा था कि राजीव उन पर शक करते थे। वो हमेशा मुझे को स्टार्स से दूर रहने के लिए कहते थे। अब चारू के इन आरोपों पर राजीव ने चुप्पी तोड़ी है।

चारू के आरोपों पर कही ये बात

अपनी पत्नी चारू के लगाए गए गंभीर आरोपों पर राजीव ने जवाब देते हुए कहा कि इसलिए मैं उसे ड्रामा क्वीन कहता हूं। वो चाहती तो सीधे मुझे या मेरे परिवार को तलाक के लिए फोन कर सकती है लेकिन उसने इसकी जगह मीडिया को चुना और मीडिया के सामने ये सब कहा। खुद पर लगे आरोपों पर राजीव ने कहा कि मुझ पर लगे आरोप झूठे हैं। मैंने कभी उसपर (चारू) आरोप नहीं लगाए। मैंने बस हमेशा ही उसके लगाए गए आरोपों का सच बताकर खुद का बचाव किया है।

आगे राजीव ने कहा कि मैं अपनी बेटी को लेकर परेशान हूं क्योंकि मेरी बेटी उसके पास है। मैं अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए हर वो एक्शन लूंगा जो लेना पड़ेगा। पहले ही हमारी लाइफ लोगों के बीच आ चुकी है। कहने को मैं भी चारू के परिवार के बारे में कह सकता हूं लेकिन मैं उसकी तरह ऐसा नहीं करूंगा। आपको बता दें, साल 2019 में राजीव सेन और चारू असोपा शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की एक बेटी भी है। अब देखना होगा कि अब इस मामले में आगे क्या कुछ देखने को मिलता है।