![#TheKashmirFiles: द कश्मीर फाइल्स को ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’ बताने वाले IFFI जूरी हेड के सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर, किया ऐसा ट्वीट भड़के लोगों ने बजा दी बैंड](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2022/11/TheKashmirFiles-1000x600.jpg)
नई दिल्ली। निर्माता विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक बार फिर चर्चा में आ गई है। घाटी में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी इस फिल्म में कई ऐसे तथ्य दिखाए गए जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। फिल्म में पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, अनुपम खेर, भाशा सुम्बली, मिथुन चक्रवर्ती, चिन्मय मंडलेकर, मृणाल कुलकर्णी, पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता था। फिल्म में कश्मीरी पंडितों का जो दर्द दिखाया गया उसे देखने के बाद दर्शकों ने इसकी काफी भी सराहना की थी। एक तरह से कहा जाए तो मेकर्स को फिल्म की पब्लिसिटी करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। जो भी फिल्म को देखकर आता सोशल मीडिया पर इसकी जमकर सराहना करता। लोग खुद ही एक दूसरे को फिल्म देखने के लिए कहते दिखे थे।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की खूब सराहना की थी। पीएम मोदी ने दूसरों से भी सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने की अपील की थी। कई राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई थी। वहीं, अब एक बार फिर ये फिल्म चर्चा में है। जानकारी के लिए बता दें कि गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का आयोजन हो रहा था जिसका कल समापन हो गया है। इसी महोत्सव की क्लोजिंग सेरेमनी फंक्शन के दौरान इसराइली फिल्म निर्माता नादेव लैपिड (Nadav Lapid) ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेगेंडा और वल्गर बताकर सभी को चौंका दिया था।
Shameless statement on The Kashmir Files by someone who comes across as illiterate. Will this Israeli film director Nadav Lapid call Holocaust a propaganda?
Will he call Schindler’s List and The Pianist as propaganda films? @netanyahu @NaorGilonpic.twitter.com/yuUF8pl5xs
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 28, 2022
नादेव लैपिड का बयान सामने आने के बाद से ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा था। फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर समेत कई लोगों ने इसे लेकर अपनी नाराजगी भी जताई थी। अब इस विवाद में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर कूद गई है। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेगेंडा और वल्गर बताने वाले नादेव लैपिड का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था।
Apparently it’s pretty clear to the world ..https://t.co/VQGH6eKcj6
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 28, 2022
अपने ट्वीट में स्वरा ने नादेव लैपिड की एक खबर को शेयर करते हुए लिखा था कि ‘जाहिर तौर पर यह दुनिया के लिए बहुत स्पष्ट है…’। स्वरा ने जो खबर पोस्ट की है उसमें नादेव लैपिड का कश्मीर फाइल्स को लेकर दिया गया बयान छपा हुआ है। अब इसी ट्वीट को लेकर वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस स्वरा की जमकर क्लास लगा रहे हैं।
ट्विटर पर भड़के लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने स्वरा के ट्वीट पर जवाब देते हुए उन्हें आंटी बताया और कहा कि उसका #NadavLapid समर्थन कर रही हो जिसकी आलोचना खुद इजरायली दूत ने की है। कोई 1% भारतीय मुझे आपकी पिछली फिल्म के बारे में बताते हैं, तो मैं आपकी सभी खराब फिल्में देखने के लिए तैयार हूं।
Hello Aunty. Israeli Envoy slammed the IFFI Jury #NadavLapid. If 1% of Indian tell me about your last movie, I’ll ready to watch all your worst movies.@vivekagnihotri@NaorGilon@ashokepandit#NadavMustApologize https://t.co/Vn9VZuJ5VR
— Aalia Bhatt (@KaliaBhatt) November 29, 2022
एक यूजर ने तो स्वरा भास्कर के लिए लिखा कि आप बार-बार ये साबित करती हो कि आप हिंदू विरोधी और भारत विरोधी हैं।
Time and again, you prove that, you are anti hindu and anti bharat. https://t.co/owoLdj9nKG
— COSMIC HUMANISM. (@AdhyatmikYOG) November 29, 2022
हिमांशु गौर नाम के यूजर ने स्वरा भास्कर के ट्वीट को शर्मनाक बताते हुए कहा कि इजराइल खुद इस मूर्ख का समर्थन नहीं करता है।
You will see what you are..
Shameful
Israel doesn’t support this idiot https://t.co/vUNhgWxO2k pic.twitter.com/WcnZIPHzEQ
— himanshu gaur (@coolhum) November 29, 2022
राज नाम के यूजर ने लिखा, ‘जाहिर है, यह हम सभी के लिए बहुत स्पष्ट है … आपका पागलपन और मोदी के लिए आपकी नफरत भारत और भारतीयों के लिए नफरत बन रही है।’।
Apparently, it’s pretty clear to us all… Your insanity and your hatred for Modi becoming hatred for India and Indians. https://t.co/yrBsnAw1Xe
— Raj A Bijalwan?? (@raj_bijalwan) November 29, 2022
That ur all Anti India Forces in the name of intellectual… If you can’t feel the pain of KPs then what can u feel… I guess… Only the Self F! Ngering org@$m Or a Kathu@lull! https://t.co/mwPO05TM13
— Vicks Romeo Sierra (@RASHTRAUDAYA) November 29, 2022
भारत नाम के यूजर ने लिखा, ‘कितने बेशर्म हैं ये लोग। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा “अक्षय कुमार एक कनाडाई हैं” और आज फिलिस्तीन समर्थक उनके पिता बन गए।’
How shameless these people. Few days before they said “Akshay Kumar is a Canadian” nd today Palestine supporter became their Father.
How shameless?#SwaraBhasker https://t.co/XPiNETCdmX— Bharat (@Bharat25799558) November 29, 2022