नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। अभिनेत्री अक्सर किसी ना किसी बयान को लेकर लाइमलाइट में आ ही जाती है। स्वरा भास्कर ने साल 2023 के फरवरी महीने में समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी रचाई थी। स्वरा की शादी के बाद लोगों ने उन्हें शादी की भर-भर शुभकामनाएं दी लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस को ट्रोल करने वालों की संख्या भी काफी बढ़ गई। अब इसके बाद एक बार फिर स्वरा को लेकर एक खबर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। शादी के लगभग 4 महीने बाद अब एक्ट्रेस को लेकर एक खबर चल रही है कि स्वरा भास्कर प्रेग्नेंट थी और उन्होंने लड़के को जन्म दिया है। तो चलिए हम सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों की सच्चाई बताते हैं-
FAKE NEWS ALERT
ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर से संबंधित ये फे़क ट्वीट सोशल मीडिया पर न्यूज़ 24 के नाम से शेयर हो रहा है
◆ ये पूरी तरह फ़ेक है, ऐसा कोई ट्वीट न्यूज़24 ने नहीं किया है pic.twitter.com/k7oOY6YCVJ
— News24 (@news24tvchannel) May 30, 2023
स्वरा भास्कर की प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबर वायरल
दरअसल, ट्विटर पर न्यूज 24 के नाम से एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दावा किया गया है कि ‘स्वरा भास्कर के पति ने अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की खबर को कन्फर्म किया है और वह जुलाई महीने में मां बन सकती हैं।’ वहीं, दूसरी तरफ अयोध्या के महंत राजू दास ने भी स्वरा की डिलीवरी को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट कर दिया है। न्यूज 24 के कथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट में कहा गया है कि ‘स्वरा भास्कर हुई प्रेग्नेंट, शौहर फवाद अहमद ने किया कंफर्म, जुलाई में हो सकती है डिलवरी, इस मशहूर हीरोइन ने फरवरी महीने में ही की थी अपने से 8 साल छोटे फवाद से निकाह।’
View this post on Instagram
क्या है सच्चाई
अब इस कथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट को न्यूज 24 के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर कर इस बात की पुष्टि की गई है कि ये न्यूज फेक है और न्यूज 24 ने ऐसी कोई खबर नहीं लिखी। न्यूज 24 ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘फेक अलर्ट.., ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर से संबंधित ये फे़क ट्वीट सोशल मीडिया पर न्यूज़ 24 के नाम से शेयर हो रहा है ये पूरी तरह फ़ेक है, ऐसा कोई ट्वीट न्यूज़ 24 ने नहीं किया है।’
निधि शर्मा नाम की एक यूजर ने स्वरा पर तंज कसते हुए लिखा भाई बहन की जोड़ी रहे समालत-
स्वरा भास्कर ने 4.5 महीने मे बालक को जन्म देकर
समय से पहले काम पूर्ण करने वाले गडकरी को दिखाया आईना??
भाई बहन की जोड़ी रहे समालत ?? pic.twitter.com/Ds03LgHEm5— सनातनी (निधि शर्मा ) (@Shivani400090) May 31, 2023
कैलाश नाथ शर्मा ने भी इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी-
स्वरा भास्कर
ने
मात्र 4.5 महीने मे एक बालक को जन्म
देकर
समय से पहले
हर काम को पूर्ण करने
वाले
नितिन गडकरी जी को दिखाया आईना ???आलिया भट्ट
के बाद
दूसरा
फास्टेस्ट फर्स्ट किड ???मित्रो हमारी आपकी डिबेट में मुख्य खबर तो खो ही जिने वाली थी???
— kailash nath Sharma (@KailashnathNath) May 31, 2023
बाबा इजरायली नाम के यूजर ने भी एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा वाकई में कितने-कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे देश में..
स्वरा भास्कर ने महज 4.5 महीने में बालक को जन्म देकर…
समय से पहले काम पूर्ण करने वाले गडकरी जी को आईना दिखा दिया है.वाकई में कितने-कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे देश में…! ?? pic.twitter.com/7M7hLlJNFc
— ?? बाबा इज़रायली ?? (@its_somdev12jan) May 31, 2023