नई दिल्ली। स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की नई फिल्म जहां चार यार (Jahaan Chaar Yaar) सिनेमाघर में रिलीज़ जरूर हो गई है। लेकिन ये फिल्म दर्शक जुटा पाने बिल्कुल असमर्थ है। स्वरा भास्कर एक बार फिर से ऐसी फिल्म लेकर आईं हैं जो संस्कृति से कुछ हटकर है। वैसे भी स्वरा भास्कर लगातार अपने बयानों के कारण ट्रोल होती रहती हैं। उनकी फिल्में थिएटर में उतना अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर पाती हैं। ऐसे में अगर वो मेन लीड बनकर फिल्म को सिनेमाघर में लेकर आएंगी तो उस फिल्म का क्या हाल होगा ये तो भगवान ही जाने। स्वरा भास्कर ज्यादातर ट्रोल होती रहती हैं और खबरों में बनी होती हैं। जितनी औसत संख्या में उनको एक धरा पसंद करता है उससे भी कई गुना ज्यादा संख्या में एक धरा है, जो उन्हें नापसंद करता है। हाल ही में उनकी एक फिल्म आई है जिसका नाम है जहां चार यार। इस फिल्म को काफी बड़े स्तर पर प्रमोट किया गया लेकिन ये फिल्म को बड़े स्तर पर प्रमोट और रिलीज़ करने के बाद भी उतना दम नहीं दिखा पाई है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
जहां चार यार फिल्म में स्वरा के साथ मैहर विज (Mehar Vij), शिखा तलसानिया (Shikha Talsania) और पूजा चोपड़ा (Pooja Chopda) मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन कमल पांडेय (Kamal Pandey) ने किया है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ये दावे किए गए कि ये फिल्म महिलाओं के बारे में है उनकी स्वतंत्रता के बारे में है। लेकिन दर्शकों का कहना है, असल में ये फिल्म महिलाओं और उनके परिवार को तोड़ने वाली फिल्म है। इस फिल्म में महिलाओं के अधिकारों और स्वतंत्रता के नाम पर उनके पार्टी करना, नशा करना, गलियां देना, भद्दी बातें करना, और न जाने क्या क्या दिखाया गया है। इस फिल्म की रिलीज़ के समय ही ये फिल्म उतना चर्चा में नहीं थी। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज़ डेट पास आई, इसे बेहद बड़े स्तर पर प्रमोट किया गया जिससे कुछ पब्लिसिटी इस फिल्म को मिली थी।
लेकिन इस फिल्म को पब्लिसिटी और प्रमोशन का कोई फायदा न हुआ। क्योंकि फिल्म देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर में गए ही नहीं हैं। इसके अलावा बहुत से दर्शकों को तो पता ही नहीं है कि ऐसी कोई फिल्म भी आई है। इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद जहां सिनेमाघर में दर्शक नदारद हैं वहीं इस फिल्म के लिए आईएमडीबी (Imdb Rating) पर रेटिंग से नंबर भी नदारद हैं। कुल मिलाकर इस फिल्म को मात्र 1.1 की रेटिंग मिली है। इस तरह की रेटिंग खराब से खराब फिल्मों को दी जाती है। ये अलग बात है की हर फिल्म को बनाने के लिए कड़ी मेहनत और पैसा लगता है। लेकिन ऐसी फिल्में अगर बनाई जाएंगी तो दर्शक उन्हें सिरे से नकार देंगे जैसे इस फिल्म को नकारा है। न ही सिनेमाघर में दर्शक हैं और न ही आईएमडीबी (Jahaan Chaar Yaar Imdb Rating) पर फिल्म की अच्छी रेटिंग।
सिर्फ एक मिनट में मूवी रिव्यू: भद्दे डायलॉग्स, बेतुकी कॉमेडी से भरी पड़ी है जहां चार यार, फैमिली के साथ देखने लायक नहीं #moviereview #bollywood https://t.co/2b9fHQ2I0A pic.twitter.com/83Bg6GwvG9
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) September 16, 2022
इसके अलावा इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में भी लोगों को कुछ पता नहीं है। ट्रेड एनालिस्ट भी इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में नहीं जानते हैं। इस फिल्म के रिव्यू भी काफी खराब हैं और कई रिव्यूवर ने यहां तक कहा है कि इस प्रकार की फिल्म को बनाकर एक अच्छे विषय को खराब किया गया है। हाल ही में स्वरा भास्कर ने बॉयकॉट कर रहे लोगों का मजाक उड़ाया था और भगवाधारियों को भी बिका हुआ बोला था। स्वरा हमेशा से भगवाधारियों पर निशाना साधती दिखती रहती हैं।