newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

स्वरा भास्कर की नई वेब सीरीज ‘फ्लैश’ हुई रिलीज, एसीपी राधा नौटियाल के रोल में किया कमाल

स्वरा भास्कर (Swara bhaskar) की नई वेब सीरीज ‘फ्लैश’ (Flesh) रिलीज हो चुकी है। ये सीरीज मानव तस्करी (human trafficking) और वेश्यावृत्ति की कहानी पर आधारित है। स्वरा इसमें एसीपी राधा नौटियाल (ACP Radha Nautiyal) के रोल में नजर आ रही हैं जिसमें उन्होंने कमाल की एक्टिंग की है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara bhaskar) की नई वेब सीरीज ‘फ्लैश’ (Flesh) रिलीज हो चुकी है। ये सीरीज मानव तस्करी (human trafficking) और वेश्यावृत्ति की कहानी पर आधारित है। स्वरा इसमें एसीपी राधा नौटियाल (ACP Radha Nautiyal) के रोल में नजर आ रही हैं जिसमें उन्होंने कमाल की एक्टिंग की है। इसमें एसीपी राधा नौटियाल की लड़ाई है। जिसमें बहुत कुछ ऐसा है जो देखने वाले को नई रोशनी देगा या फिर नजर फेर लेने को मजबूर करेगा। इरोज नाऊ (Eros Now) पर रिलीज हुई आठ कड़ियों की वेबसीरीज फ्लैश ऐक्शन-ड्रामा-सेक्स-ड्रग्स और गालियों से भरी हुई है। लेकिन अधिकतर हिस्से में यह हकीकत के नजदीक है क्योंकि कहानी का विषय मानव तस्करी है।

swara bhaskar flesh4
‘फ्लैश’ में लड़कियों को एक से दूसरी जगह नीलामी द्वारा बेचने/जिस्मफरोशी के लिए ले जाया जाता है। उनके रेप होते हैं. उनसे हिंसा होती है. अगर आप कड़वी हकीकत को पचा सकते हैं और बेचैन करने वाले दृश्यों में आपकी सफेदपोश नैतिकता मुंह फेर कर किसी को कोसने नहीं लगती तभी आप इस वेबसीरीज को देख सकते हैं। अगर नहीं, तो आप अपनी दुनिया में दिख रहे खूबसूरत नजारों का आनंद लेते हुए इससे दूर रह सकते हैं।

swara bhaskar flesh3

इस वेब सीरीज की कहानी मुंबई से कोलकाता के बीच है। इन दो महानगरों के बीच मानव तस्करों का धंधा चलता है और कई मासूम जिंदगियां बर्बाद होती हैं। पुलिस एक नाके पर ‘माल’ से भरा ट्रक रोकती है और अफसर बंद कंटेनर खोल कर अंदर झांकता है। फिर ट्रकवाले को इसलिए झापड़ मारता है कि जितना कहा था उससे दो गुना ले जा रहा है, कम पैसे देकर। यह पुलिस का एक चेहरा है। दूसरा चेहरा राधा नौटियाल (स्वरा भास्कर) का है। जो हर पल बेचैन है। जिसे नींद नहीं आती। जिसका अतीत धुंध भरा है। जो जान हथेली पर लेकर मानव तस्करों के पीछे लगी रहती है। बाकि कहानी जब आप फिल्म देखेंगे तब अपने आप समझ आ जाएगी।

swara bhaskar flesh

अब बात करे फ्लैश के डायरेक्शन की तो इसे काफी अच्छे तरीके से शूट किया गया है। इसके संपादन में भी कमी नहीं है। धीरे-धीरे यह बात साफ हो रही है कि आने वाले दिनों में फिल्मों को वेबसीरीज से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। दर्शक डेढ़-दो घंटे के सलमा-सितारों वाले खराब एंटरटनमेंट के बजाय छह-सात घंटे की अच्छी कहानी में अपने समय को निवेश करना बेहतर समझेंगे। वहीं, स्वरा की ने इसमें गजब के एक्शन्स और एक्टिंग की है।