newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swara Bhasker And Fawad Ahmad: देखें रिएक्शन, स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद ने उड़ाया संघियों का मजाक, तो संघियों ने यूं बैंड बजा दी

Swara Bhasker And Fawad Ahmad: स्वरा भास्कर का फहद अहमद को भाई बोलने वाले ट्वीट खूब वायरल हुआ और लोग कहने लगे कि जो किसी लड़के को भाई मानती हो उससे वो शादी कैसे कर सकती है। जिसके बाद फहद अहमद ने जवाब दिया है और फहद अहमद के उस जवाब के बाद एक बार फिर फहद लोगों के निशाने पर हैं यहां इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। हाल ही स्वरा भास्कर की शादी की खबर से चारों तरफ सनसनी सी फ़ैल गई। जैसे ही स्वरा भास्कर की खबर आई चारों ओर हंगामा सा हो गया और खबरों की दुनिया में बाढ़ सी आ गई। एक्ट्रेस स्वरा ने मुस्लिम एक्टिविस्ट और समाजवादी पार्टी नेता फहद अहमद से शादी की है। ये शादी उन्होंने आज से महीनों पहले ही कर ली थी। दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज की है और अब दोनों ही चर्चा का विषय बने हुए है। जब स्वरा भास्कर की शादी की खबर आई उसके कुछ ही घंटे बाद स्वरा और फहद दोनों ट्रोलर्स के निशाने आए गए और उन्हें खूब ट्रोल किया गया। स्वरा भास्कर का फहद अहमद को भाई बोलने वाले ट्वीट खूब वायरल हुआ और लोग कहने लगे कि जो किसी लड़के को भाई मानती हो उससे वो शादी कैसे कर सकती है। जिसके बाद फहद अहमद ने जवाब दिया है और फहद अहमद के उस जवाब के बाद एक बार फिर फहद लोगों के निशाने पर हैं यहां इसी बारे में बात करेंगे।

आपको बता दें स्वरा भास्कर की शादी का ट्वीट जब वायरल हुआ तो लोगों ने उनके पुराने ट्वीट को वायरल करना भी शुरू कर दिया। जहां पर उन्होंने फहद को “भाई” का सम्बोधन दिया था। स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट में लिखा था “भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे” अब जब स्वरा भास्कर ने फहद को भाई बोल दिया उसके बाद जब स्वरा, फहद के साथ शादी का ट्वीट करती हैं तो वो ट्रोल हो जाती हैं क्योंकि लोगों का कहना होता है कि आज से कुछ दिन पहले तो वो भाई बहन थे और अब पति पत्नी हो गए।

जिसके बाद फहद अहमद ने एक ट्वीट किया है और उन्होंने लिखा, “मजाक को अलग रखें… संघियों ने यह तो माना हिन्दू-मुस्लिम भाई बहन हो सकते है, बस यह और मान लो पति-पत्नी मज़ाक़ भी कर सकते है” अब फहद के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है और उन्हें तरह-तरह से जवाब दे रहे हैं। क्या कहना है लोगों का यहां हम लोगों के रिएक्शन लगा रहे हैं जो आप नीचे देख सकते हैं।

एक यूजर ने फहद और स्वरा का मजाक उड़ाते हुए कहा “आपकी दीदी 3-4 साल से मजाक ही कर रही हैं”

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भाईसाहब इस मौलाना ने तो आपके रिश्ते को एक नया नाम दिया है”

एक और यूजर ने कहा कि अपनी बहन से बीवी वाला मजाक न कर देना मियां

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “संघियो ने तो मान लिया, कल भाई-बहन थे, आज बेगम-शौहर और कल कुछ और की गुंजाइश…लेकिन आपकी मुस्लिम जमात ही इस जायज़ नहीं मान रही। इसका क्या ?”

एक यूजर ने लिखा अपनी बहन से कितना मजाक करना है ये तुमसे नहीं सीखना गुरु, तुम तो मजाक में बहन से शादी कर लिए

एक यूजर ने लिखा हम स्वरा को हिन्दू नहीं मानते हैं।

एक यूजर ने लिखा हिन्दू-मुस्लिम भाई-बहन की पिपुड़ी बाद में बजाना पहले अपने ही लोगों पर ध्यान दो।