नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और नई-नई मां बनी स्वरा भास्कर इन दिनों बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू हो गया। एक्ट्रेस ने 6 दिन पहले ही बेबी गर्ल को जन्म दिया। एक्ट्रेस बच्ची की प्यारी-प्यारी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं लेकिन बेबी का फेस अभी तक रिवील नहीं किया है। अब स्वरा और उनके परिवार ने मिलकर बच्ची का छठी पूजन किया है और रस्मों की प्यारी-प्यारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या शेयर किया है।
स्वरा की बेटी का छठी पूजन
स्वरा और फहद अहमद ने अपनी बेबी गर्ल का नाम राबिया लिखा है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बेटी के नाम का एलान कर चुकी हैं। अब एक्ट्रेस ने बेबी की छठी की फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें वो पूरे परिवार के साथ दिख रही हैं। फोटोज में हर कोई पीले कपड़ों में दिख रहा है। बेबी राबिया पर दादा प्यार लुटाते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं छठी के मौके पर स्वरा और फहद दोनों के परिवारों को साथ देखा गया है। फोटो में बच्ची का चेहरा नहीं दिख रहा था। फोटोज को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा-राबिया रमा अहमद की छठी।
View this post on Instagram
23 सितंबर को दिया था राबिया का जन्म
बता दें कि स्वरा और फहद 23 सितंबर को अपनी बेटी को जन्म दिया था, हालांकि माता-पिता बनने की सूचना कपल ने 25 सितंबर को सोशल मीडिया पर दी थी। कपल ने अस्पताल की फोटोज शेयर की थी और बेटी का नाम राबिया रखा था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था- एक प्रार्थना सुनी गई, एक आशीर्वाद दिया गया, एक गीत फुसफुसाया…हमारी बच्ची राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ था। खुले दिल की खुशियों के साथ आपके प्यार के लिए धन्यवाद।सारा संसार पूरा हुआ।