नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर काफी समय से मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले ही प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम राबिया रखा। एक्ट्रेस अपना पूरा ध्यान अपनी बेटी राबिया पर दे रही हैं लेकिन कही न कही वो बी टाउन की दिवाली पार्टीज को भी मिस कर रही हैं। अपने मन का दुख जताते हुए स्वरा ने एक शानदार पोस्ट किया है, जिससे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्वरा दिवाली पार्टीज को कितना मिस कर रही हैं।
View this post on Instagram
दीवाली पार्टी को मिस कर रहीं स्वरा भास्कर
बीटाउन में दिवाली पार्टीज का दौर शुरू हो चुका है। मनीष मल्होत्रा से लेकर अंबानी तक हर साल दिवाली की पार्टी होस्ट करते हैं। हाल ही में सभी बॉलीवुड स्टार्स को मनीष मल्होत्रा की पार्टी में देखा गया था। इसी कड़ी में स्वरा घर बैठे दीवाली पार्टीज को मिस कर रही हैं और अपने पुराने दिनों को याद कर रही हैं। उन्होंने इंस्टा पर एक रील शेयर की है, जिसमें पहले फोटो में बिस्तर पर लेटे राबिया को संभाल रही हैं, जबकि बाकी सारी फोटोज में एक्ट्रेस सज-धजकर दिवाली एंजॉय कर रही हैं। किसी फोटो में एक्ट्रेस साड़ी तो किसी में बालों में गजरा लगाए अनारकली सूट में दिख रही हैं। रील को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- इस दिवाली सीजन मुझे फोमो हो रहा है। एक्ट्रेस को फोमो होना भी लाजमी है क्योंकि हर साल दिवाली पार्टी एंजॉय करने वाली स्वरा को इस साल घर में ही सादगी के साथ दीवाली मनानी पड़ेगी। हालांकि एक्ट्रेस के लिए ये दीवाली खास है क्योंकि ये राबिया की पहली दीवाली है और एक्ट्रेस राबिया के लिए जरूर कुछ स्पेशल करेंगी।
View this post on Instagram
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
वीडियो पर फैंस का भी रिएक्शन आना शुरू हो गया है। यूजर्स एक्ट्रेस को ढांढस बांध रहे हैं कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और वो अगले साल राबिया के साथ बीटाउन की पार्टी का हिस्सा बनेगीं। एक यूजर ने लिखा- अरे नहीं, तुम हमारे साथ भी दिवाली पार्टी ज्वाइन नहीं कर पाओगी। एक अन्य ने लिखा- चिंता मत करो, अगले साल तुम दोनों मिलकर दीवाली पार्टी एंजॉय करोगी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- तुम दोनों को बहुत सारा प्यार, और अगली दीवाली आप दोनों ही दिवाली को दोगुनी खुशी के साथ मनाओगी।
View this post on Instagram
16 फरवरी को इसी साल की थी शादी
बता दें कि स्वरा ने 16 फरवरी को अपने सोशल एक्टिविस्ट फहद अहमद से शादी की थी। कोर्ट मैरिज करने के बाद एक्ट्रेस ने मार्च के आखिर में पूरे रीति रिवाज के बाद शादी की। शादी के कुछ महीनों बाद ही स्वरा ने मां बनने की खुशखबरी दी। हालांकि यूजर्स ने एक्ट्रेस को ये कहकर ट्रोल किया कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी। जिसके बाद स्वरा ने 23 सितंबर 2023 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया
View this post on Instagram