newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swara Bhasker: लाहौर से स्वरा ने मंगवाया अपने वलीमे का हैवी लहंगा, जमकर की पाक डिजाइनर की तारीफ तो भड़के लोग

Swara Bhaskar: स्वरा ने अपने बरेली में होस्ट किए गए वलीमे की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस ऑफ व्हाइट हैवी लहंगे में दिख रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस के पति ऑफ व्हाइट और गोल्डन शेरवानी में दिख रहे हैं

नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बीते काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस से हाल ही में पूरे रीति रिवाजों के साथ समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहद अहमद से शादी रचा ली है।दोनों की शादी की तस्वीरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। शादी के बाद एक्ट्रेस बैक-टू-बैक वलीमे होस्ट कर रही हैं। पहले दिल्ली और बीते दो दिन पहले बरेली में रिसेप्शन रखा गया। वैसे तो स्वरा का हर आउटफिट कमाल लगा लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बरेली में होस्ट किए गए रिसेप्शन में पहना लहंगा बटोर रहा है। अब तो खुद एक्ट्रेस ने पाक फैशन डिजाइनर की तारीफ की है और उन्हें दिल से धन्यवाद भी कहा है।

swara1

पाक डिजाइनर की स्वरा ने की तारीफ

स्वरा ने अपने बरेली में होस्ट किए गए वलीमे की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस ऑफ व्हाइट हैवी लहंगे में दिख रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस के पति ऑफ व्हाइट और गोल्डन शेरवानी में दिख रहे हैं। दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा- मेरे वलीमें का आउटफिट लाहौर से दुबई-बॉम्बे-दिल्ली होते हुए आखिरकार बरेली आया… मैं लंबे समय से #AliXeeshan #AliXeeshanTheatreStudio के काम से हैरान हूं। जब मैंने अपने वलीमे के लिए आउटफिट आइडियाज के लिए बुलाया तो खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाई। कल ही स्वरा ने अपने इंस्टा स्टोरी में इस बात का जिक्र किया था कि उनका लहंगा पाकिस्तान से आया है। इसी बात को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

 

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि- स्वरा अपने शौहर को पहले भाई ही बोलती थी..आखिर चल क्या रहा है?…

 

कुछ यूजर्स को याद आया बड़ा बैग और सूटकेस


यूजर्स के निशाने पर स्वरा

अब एक बार फिर एक्ट्रेस लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं। यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है कि स्वरा ने दुश्मन देश से लहंगा डिजाइन कराया है। एक यूजर ने लिखा- पगली, चांदनी चौक में एक से बढ़कर एक और यकीनन इस से बेहतरीन ऑप्शन मिल सकता था, पर मुफ्तखोरी की आदत है… क्या कर सकते हैं..। एक दूसरे यूजर ने लिखा-एक बड़ा सूटकेस और फ्रिज भी मंगवा लो मोहतरमा, जल्द काम आएगा…..।ऐसे तमाम तरह के कमेंट आपको पोस्ट के नीचे देखने को मिल जाएंगे।