
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक ऐसा चेहरा बन चुकीं हैं जिन्हें आज बच्चा-बच्चा पहचानता है। एक्ट्रेस जिस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं उसके पीछे उनकी कई सालों की मेहनत है। न सिर्फ एक्टिंग बल्कि तापसी पन्नू अपने बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। चाहे कोई भी मामला हो एक्ट्रेस खुलकर उस मुद्दे पर अपनी राय रखती है। अपने इसी अंदाज को लेकर कई बार उनकी तू-तू मैं-मैं भी हो जाती है। अभी कुछ समय पहले ही ऐसा नजारा देखने को मिला था जब एक्ट्रेस की फोटोग्राफर्स के साथ ही बहस हो जाती है। फोटो लेने को लेकर शुरू हुई ये बहस इस कदर बढ़ जाती है कि फोटोग्राफर्स और तापसी पन्नू के बीच जमकर बवाल हो जाता है। यहां तक की फोटोग्राफर्स भी चुप नहीं रहते और एक्ट्रेस को पलटकर करारा जवाब दे देते हैं। पहले फोटोग्राफर्स से भिड़ने के बाद अब इस बार एक्ट्रेस का रिपोर्टर के साथ विवाद देखने को मिला है।
सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू का जो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है वो ‘ओटीटी प्ले अवॉर्ड शो’ के रेड कारपेट का है। जहां, रेड कारपेट पर रिपोर्टर के एक सवाल से तापसी पन्नू भड़क जाती है। दरअसल,तापसी पन्नू की लगातार दो फिल्में ‘शाबाश मिट्ठू’ और ‘दोबारा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं। जब रिपोर्टर एक्ट्रेस से इन्हीं में से एक फिल्म ‘दोबारा’ को क्रिटिक्स से मिले नेगेटिव रिस्पॉन्स को लेकर सवाल करता है तो एक्ट्रेस उस बात से चिढ़ जाती है और कहने लगती है, ”पहले तो चिल्लाओ मत भाई, फिर ये लोग बोलेंगे कि एक्टर्स को तमीज नहीं है।’ इसके बाद जब रिपोर्टर तापसी से फिर से सवाल करने की कोशिश करता है तो तापसी उसे बीच में ही रोक देती हैं और कहने लगती है, ‘किस फिल्म के विरोध में कैम्पेन नहीं चलाया गया।’
फोटोग्राफर से तापसी की भिड़त
View this post on Instagram
एक्ट्रेस की इस बात पर रिपोर्टर कहता है, ‘आप अपनी फिल्म के बारे में क्या कहना चाहेंगी?’ तापसी एक बार फिर अपनी बात दोहराने लगती हैं और कहती है, ‘किस फिल्म के अगेंस्ट नहीं चलाया गया…आप मेरे बात का पहले जवाब दीजिए, मैं आपके सवाल का जवाब दे दूंगी। कौन सी फिल्म के साथ नहीं चलाया गया?’। इसके बाद तापसी रिपोर्टर से कहती हैं, ‘एक बार थोड़ा होमवर्क कर लेना सवाल पूछने से पहले। चिल्लाओ मत भाई… मेरी बात सुनो। सर, मुझसे सवाल पूछने से पहले थोड़ी रिसर्च करके आना।’ इतना कहकर तापसी वहां से हाथ जोड़ते हुए आगे निकल जाती है।
रिपोर्टर से भिड़ी तापसी पन्नू
View this post on Instagram
अब एक्ट्रेस के इस वीडियो में दिख रहे बिहेवियर को देखने के बाद अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पिंक’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों की सौम्य स्वभाव वाली Taapsee Pannu को आखिर हो क्या गया है। पहले जहां वह बड़ी मीडिया फ्रेंडली हुआ करती थीं, वहीं अब अचानक उनके तेवर इस तरह कैसे बदल गए हैं।’ तो वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘ कुछ यूजर्स का कहना है कि लगातार दो फ्लॉप फिल्मों के कारण तापसी झल्ला गई हैं।’