newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल ने “जान को खतरा” वाली खबर को बताया “फेक न्यूज़”

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: हाल ही में आई खबरों में ये खुलासा हुआ था कि नागपुर पुलिस कंट्रोल को ये सूचना मिली है कि अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप जोशी उर्फ़ जेठालाल की जान को खतरा है। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरती। वहीं अब इन खबरों को दिलीप जोशी ने फेक न्यूज़ बताया है। इस बारे में दिलीप जोशी ने और क्या कुछ कहा है यहां हम बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। हाल ही में एक खबर आई थी, जहां पर दिलीप जोशी की जान को खतरा बताया जा रहा था। आज से कुछ दिन पहले ये खबर आई कि दिलीप जोशी के घर के बाहर करीब 25 हथियारबंद जवान देखे गए थे। जो दिलीप जोशी उर्फ़ जेठालाल पर हमला करने की योजना बना रहे थे। इसके अलावा कुछ दिन पहले ये खबर भी आई थी कि अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर के बाहर भी बम की खबर आई थी। इन दोनों ही खबरों को नागपुर पुलिस तक पहुंचाया गया। जिसके बाद हड़कंप सा मच गया। हाल ही में आई खबरों में ये खुलासा हुआ था कि नागपुर पुलिस कंट्रोल को ये सूचना मिली है कि अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप जोशी उर्फ़ जेठालाल की जान को खतरा है। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरती। वहीं अब इन खबरों को दिलीप जोशी ने फेक न्यूज़ बताया है। इस बारे में दिलीप जोशी ने और क्या कुछ कहा है यहां हम बात करने वाले हैं।

दिलीप जोशी ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, “ये न्यूज़ फेक है और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। मैं नहीं जानता हूं कि आखिर ये कैसे और कहां से शुरू हुआ था। ये खबर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है लेकिन मैं इन खबरों को सुनकर हैरान हूं।” दिलीप जोशी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “भला हो उस आदमी का जिसने ये फेक न्यूज़ फैलाई। इस वजह से मुझे कई कॉल आए। उन लोगों ने मुझे याद किया जिन्होंने बहुत दिनों से कॉल नहीं किया था। इस दौरान मुझे बहुत से लोगों ने कॉल किया और तब मुझे पता चला कि मुझे कितने लोग प्यार करते हैं। मेरे मित्र और मेरे परिवार में मेरी फ़िक्र कई लोग करते हैं इस बात को मेरे दिल ने छू लिया।”

इसके अलावा दिलीप जोशी ने ये भी कहा कि, “अगर हम कुछ गलत करें तो ये बात निकले तो मैं मानता भी हूं, लेकिन जब मैंने कुछ किया ही नहीं तब तो ये बिना सिर-पेअर वाली बातें हैं। दिलीप जोशी ने इन सभी खबर को फेक न्यूज़ कहते हुए खारिज कर दिया। आपको बता दें नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को इस बात की जानकारी मिली थी और जिसके बाद पुलिस की जांच पड़ताल में ये बात आई कि अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप जोशी इन तीनों ही केस में कॉल करने वाला एक ही आदमी है जो किसी स्पेशल ऐप के द्वारा ये कर रहा है। पुलिस इस जांच में लगी हुई है। लेकिन इस बारे में दिलीप जोशी को कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने इसे खारिज करार दिया है।