newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tajdar Amrohi: बनने से पहले ही पचड़े में फंसी मीना कुमारी की बायोपिक, कृति- मनीष मल्होत्रा पर कार्रवाई करेगा एक्ट्रेस के परिवार का ये शख्स

Tajdar Amrohi: ताजदार ने आगे कहा कि मेरे माता-पिता की असल कहानी सिर्फ मैं जानता हूं। 29 साल पहले मेरे पिता का निधन हो गया और छोटी अम्मी 50 साल पहले दुनिया को छोड़कर चली गई। लेकिन हमारे लिए वो दोनों आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं। मेरा दावा है कि छोटी अम्मी के फिल्मी करियर में बदलाव सिर्फ और सिर्फ मेरे पिता के जिंदगी में आने के बाद आया।

नई दिल्ली। बी टाउन की सबसे टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार कृति सेनन आदिपुरुष जैसी फ्लॉप फिल्म देने के बाद अब मीना कुमारी की बायोपिक में नजर आ सकती है। खबरें आई थी कि फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा मीना कुमारी की बायोपिक बना रहे हैं और उसमें लीड रोल कृति सेनन निभाने वाली है। इस फिल्म से मनीष मल्होत्रा बतौर निर्देशक डेब्यू करने के लिए तैयार है लेकिन अब लगता है कि मनीष का ये सपना अधूरा रहने वाला है क्योंकि कमाल अमरोही के बेटे ताजदार ने बीच में अड़ंगा लगा दिया है। उन्होंने मनीष और कृति सेनन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। तो चलिए जानते हैं कि कमाल अमरोही के बेटे ने क्या कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)


कानून का सहारा लेंगे ताजदार

कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अपनी छोटी अम्मी पर बन रही फिल्म से नाखुश हैं। उनका कहना है कि कोई भी बिना उनकी मर्जी और सहमति के उनके माता-पिता पर फिल्म नहीं बना सकता है। अगर कोई ऐसा करता है तो वो कानून का सहारा लेंगे। अपनी भड़ास निकालते हुए ताजदार ने कहा कि उन्हें मेरी इजाजत के बिना मेरे डोमेन में घुसने की इजाजत किसने दी। वो लोग सिर्फ चोर नहीं बल्कि डकैत भी हैं। मीना कुमारी मेरी छोटी अम्मी थी और पिता कमाल आरोही। वो लोग जो भी बनाएंगे, वो सच नहीं होगा। उन लोगों से अगर उनके माता-पिता पर फिल्म बनाने के लिए कहा जाए तो क्या वो बनाएंगे..। नहीं बनाएंगे क्योंकि कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है। वो लोग मेरी छोटी अम्मी की कहानी को झूठ की तरह पर्दे पर दिखाएंगे।

TAJDAR

माता-पिता के बारे में सिर्फ मैं जानता हूं- ताजदार

ताजदार ने आगे कहा कि मेरे माता-पिता की असल कहानी सिर्फ मैं जानता हूं। 29 साल पहले मेरे पिता का निधन हो गया और छोटी अम्मी 50 साल पहले दुनिया को छोड़कर चली गई। लेकिन हमारे लिए वो दोनों आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं। मेरा दावा है कि छोटी अम्मी के फिल्मी करियर में बदलाव सिर्फ और सिर्फ मेरे पिता के जिंदगी में आने के बाद आया। पहले वो सिर्फ पौराणिक किरदारों को करती थी लेकिन मेरे पिता कमाल से शादी करने के बाद उन्होंने हिट फिल्में दी। कहा जाता है कि बाबा ने शादी करने के लिए छोटी अम्मी को घर से भगाया था लेकिन ये सच नहीं है। खुद छोटी अम्मी ही बाबा के साथ रहने के लिए घर आई थी।