1. वीडियो में साथ दिखे शहनाज गिल और गुरु रंधावा
2. गुरु ने बांधी शहनाज गिल को पग
नई दिल्ली। पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। सोशल मीडिया पर उनकी एक पोस्ट हंगामा करने के लिए काफी है। इतना ही नहीं वो जहां जाती हैं, फैंस दिल खोलकर उन पर प्यार लुटाते हैं लेकिन एक्ट्रेस की अब एक रील चर्चा में आ गई है, जिसमें वो सिंगर गुरु रंधावा के साथ दिख रही हैं और दोनों वीडियो में बेहद करीब दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर दोनों की डेटिंग की खबरों को हवा मिल गई हैं..। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
पग में क्यूट लगी शहनाज गिल
शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो शहनाज गिल के सिर पर पग बांध रहे है। गुरु ने काले रंग का कपड़ा ले रखा है और एक्ट्रेस आराम से कुर्सी पर बैठी हैं। गुरु एक्ट्रेस के सिर पर पग बांध रहे हैं और एक्ट्रेस भी काफी खुश दिख रही हैं। वीडियो को शेयर कर शहनाज ने लिखा-गुरु नू नाज़ तेरे ते… चालू तेरा नखरा वे..। बता दें कि ये शहनाज और गुरु का अपकमिंग गाना है, जो जल्द रिलीज होने वाला है। फैंस भी नए गाने का इंतजार कर रहे है, हालांकि अब फैंस को दोनों का वीडियो बेहद क्यूट लग रहा है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने लुटाया प्यार
एक यूजर ने लिखा- पग में भी शहनाज गिल काफी प्यारी लग रही हैं। एक फैन ने गाने की तारीफ करते हुए लिखा- #सनराइज गाना ब्लॉकबस्टर शहनाज गिल की आवाज का जादुई गाना… सिंगर शहनाज गिल और गुरु की खूबसूरत आवाज…। एक अन्य यूजर ने लिखा- लो अब तो मामला भी फिक्स हो गया। यहां यूजर का इशारा दोनों के रिश्ते का था।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इससे पहले भी शहनाज और गुरु का म्यूजिक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों को काफी क्लोज देखा गया था..। दोनों की नजदीकियां देखकर ही दोनों की अफेयर की खबरें उठी थी, हालांकि दोनों स्टार्स का कहना है कि वो बहुत अच्छे दोस्त हैं।