newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sorgavaasal OTT Release Date In Hindi: तमिल फिल्म ‘सोरगवासल’ जल्द होगी ओटीटी पर रिलीज़, यहां देखिए पूरी डिटेल्स

Sorgavaasal OTT Release Date In Hindi: फिल्म ‘सोरगवासल’ 27 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह जानकारी साझा की। पोस्ट में लिखा गया: “आप स्वर्ग में घुटने टेकना चाहेंगे… या नरक में राजा बनना चाहेंगे? देखें ‘सोरगवासल’ 27 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर।

नई दिल्ली। तमिल सिनेमा की नई फिल्म ‘सोरगवासल’, जिसमें मुख्य भूमिकाओं में आरजे बालाजी और सानिया अय्यप्पन हैं, 29 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। जेल में इंसानी संघर्ष और सिस्टम की भ्रष्टता पर आधारित यह ड्रामा फिल्म, भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी और समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन अब इसे ओटीटी पर दर्शकों का दिल जीतने का मौका मिलेगा।

‘सोरगवासल’ का ओटीटी रिलीज़ अपडेट

फिल्म ‘सोरगवासल’ 27 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह जानकारी साझा की। पोस्ट में लिखा गया: “आप स्वर्ग में घुटने टेकना चाहेंगे… या नरक में राजा बनना चाहेंगे? देखें ‘सोरगवासल’ 27 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर।

फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अब मचेगा धमाल।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “नेटफ्लिक्स पर ऐसे ही और भी रिलीज़ आने चाहिए छुट्टियों में।” एक अन्य कमेंट में हिंदी भाषा में भी फिल्म की डबिंग की जानकारी मांगी गई।

‘सोरगवासल’ की कहानी और स्टारकास्ट

फिल्म की कहानी एक आम आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भ्रष्ट सिस्टम में फंसकर जेल की दुनिया में जा पहुंचता है। फिल्म यह दिखाने की कोशिश करती है कि क्या जेल लोगों को सुधार सकती है या उन्हें अपराध की गहराई में धकेल देती है।

फिल्म की मुख्य कास्ट में शामिल हैं:

  • आरजे बालाजी
  • सानिया अय्यप्पन
  • सेल्वाराघवन
  • नटराजन सुब्रमणियम
  • शराफ़ उद्दीन
  • बालाजी सक्थिवेल
  • रवि राघवेंद्र

इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ विश्वनाथ ने किया है। अगर आप ड्रामा और थ्रिल से भरपूर फिल्मों के शौकीन हैं, तो इस वीकेंड ‘सोरगवासल’ देखने का प्लान जरूर बनाएं।